जम्मू के सेना क्षेत्र में ड्रोन्स दिखने बंद नहीं हो रहे हैं। एयरफोर्स के सतवारी स्टेशन में हमले के बाद लगातार दूसरे दिन भी सेना के क्षेत्र में ड्रोन नजर आए। सुरक्षाबलों की नजर अब इन ड्रोन्स पर है। अब ये मुद्दा भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र में भी उठाया गया है। गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वीएसके कौमुदी ने ये मुद्दा उठाया है और तकनीक के गलत इस्तेमाल के बारे में UN को सूचित किया। अब इस मुद्दे पर आजतक की डिबेट में राजनीतिक विश्लेषक माजिद हैदरी, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता सलमान निजामी के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
माजिद हैदरी कहते हैं, ‘मौत का नंगा नाच जम्मू-कश्मीर में बंद नहीं हो रहा, विकास अगर हुआ है तो सिर्फ श्मशान घाटों में हुआ है। कोई दुकानदार या कोई कार्यकर्ता मारा जाता है तो बहुत दुखद होता है। मनमोहन सिंह की सरकार में विकास भी था और अमन भी था।’ इसके जवाब में संबित पात्रा कहते हैं, ‘ये लोग हमें अच्छा तो बताएंगे नहीं। हमने आर्टिकल 370 निरस्त कर दिया। हमने पाकिस्तान से बात बंद कर दी। मनमोहन सिंह किस प्रकार अलगाववादियों के साथ फोटो क्लिक करवाते थे।’
कांग्रेस प्रवक्ता ने संबिता पर साधा निशाना: संबित संबित पात्रा आगे कहते हैं, ‘कांग्रेस के नेता यासीन मलिक को कैसे अपने घर में खाना खिलाते थे।’ माजिद हैदरी कहते हैं, ‘मुझे अटल जी की तस्वीर जरूर याद है।’ संबित पात्रा इतना बोलते ही नाराज हो जाते हैं और एंकर मीनाक्षी कंडवाल से कहते हैं, ‘अगर आप मुझे सिंगल फ्रेम में ले सकती हैं तो ठीक है नहीं तो मैं इनके साथ डिबेट नहीं कर सकता।’ इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सलमान निजामी कहते हैं, ‘संबित पात्रा के द्वारा दिए गए सभी आंकड़े पूरी तरह गलत हैं। ये पूरी तरह बेशर्म आदमी है। संबित पात्रा बेशर्म हैं।’
मौत का नंगा नाच जम्मू-कश्मीर में बंद नहीं हो रहा, विकास अगर हुआ है तो सिर्फ़ शमशान घाटो में हुआ है – राजनीतिक विश्लेषक @majidhyderi#Dangal @minakshikandwal pic.twitter.com/QFQd1Q50G4
— AajTak (@aajtak) June 29, 2021
इस पर यूजर्स की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आई है। अल्तमाश दिवान नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आंकड़ों पर मुझे भी शक है। डॉक्टर मनमोहन सिंह 10 साल के कार्यकाल में कभी पाकिस्तान नहीं गए। जबकि आज हो रहे हमलों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। पीएम मोदी तो बिना निमंत्रण के कश्मीर चले गए थे।’ विनोद जैन नाम से ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘माजिद हैदरी अक्सर डिबेट में झूठ बोलते हैं। ये पहले भी कई बार गलत तथ्य पेश कर चुके हैं।’