उत्तर प्रदेश में नोएडा, ग्रेटर नोएडा के पास एक बड़ी फिल्म सिटी को बनाए जाने की योगी सरकार की योजना है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सक्रिय दिख रहे हैं और अभी हाल ही में उन्होंने मुंबई जाकर अक्षय कुमार और कैलाश खेर से इस संबंध में बातचीत की। इसे लेकर महाराष्ट्र की सरकार उत्तर प्रदेश सरकार से नाराज़ दिख रही है और शिवसेना नेता संजय राउत ने यह बयान भी दिया था कि मुंबई के फिल्म सिटी को कहीं और नहीं ले जाया जा सकता और अगर कोई ऐसी बात करता है तो ये मजाक है।
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने के मुद्दे पर ही अमिश देवगन के डिबेट शो में शिवसेना नेता संजय गुप्ता पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भड़क गए और कहने लगे कि आप तो हीरोइन को नॉटी बोलते हैं। अमिश देवगन कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी को लेकर काफी विकास हुआ है। जवाब में शिवसेना नेता कहते हैं, ‘इसमें कोई दो राय नहीं कि विकास हुआ है। लेकिन फिल्म सिटी अलग है। ये बना तो फिल्म सिटी के लिए था न लेकिन मीडिया वाले वहां न्यूज की शूटिंग करते हैं। ये न्यूज़ हैं, न्यूज चैनल्स को आप फिल्म सिटी नहीं कह सकते। फ़िल्म सिटी में एक हीरो होता है, हीरोइन होती है, एक कहानी होती है।’
उनकी बातें सुन संबित पात्रा भड़क जाते हैं और कहते हैं, ‘हीरोइन को तो आप नॉटी बोलते हो। मेरे बोलने के बीच में ये बोलते हैं, मुझे दस सेकेंड तो बिना बाधा के बोलने दीजिए राजेश खन्ना जी।’ संबित पात्रा शिवसेना नेता पर चुटकी लेते हुए उन्हें राजेश खन्ना कहते हैं और कहते हैं, ‘राजेश खन्ना जी मैं हाथ जोड़कर आपने निवेदन करता हूं, मुझे प्लीज़ बोलने दीजिए। इन्होंने कहा कि फिल्म सिटी का मतलब वो होता है जहां हीरो होता है, हीरोइन होती है।’
इसी बीच शिवसेना नेता बीच में टोकते हुए कहते हैं कि फिल्म सिटी का मतलब होता है जहां फिल्म बनती है। उनके इस बात पर अमिश देवगन भी चिढ़ जाते हैं और कहते हैं, ‘कैमरामैन आपको नहीं दिखाई देते, टेक्नीशियंस आपको नहीं दिखाई देते, लाइट के लोग आपको नहीं दिखते, साउंड के लोग आपको नहीं दिखाई देते।’
संबित पात्रा शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहते हैं, ‘दिल्ली में एक एम्स है, उसका अर्थ ये तो नहीं है कि एम्स कहीं और नहीं बनना चाहिए, सिर्फ दिल्ली में ही होना चाहिए। ये किस प्रकार का रेग्रेसिव थॉट है। ये उद्धव ठाकरे जी राजा भोज हैं और योगी आदित्यनाथ जी गंगू तेली हैं, ऐसा क्यों है भईया? मैं तो मानता हूं कि महाराष्ट्र भी महान है और यूपी के लोग भी महान है। उद्धव ठाकरे राजा भोज और योगी जी गंगू तेली ये किस प्रकार का रिमार्क है।’
शिवसेना नेता उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि ये शब्द शिवसेना के नहीं है, बल्कि एमएनएस के हैं। संबित पात्रा कहते हैं, ‘सुनिए साहब, ये शॉल ओढ़ लेने से, कान में चम्मच डाल लेने से, बाला साहब की तरह शॉल ओढ़ लेने से आप बाला साहब नहीं बन जाते। बाला साहब बड़े आदमी थे।’