पेगासस स्पाइवेयर के जरिए कथित जासूसी के आरोपों पर संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता को जवाब दिया। आजतक की डिबेट में जासूसी को लेकर संबित पात्रा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अंजना जी मैंने सबकी बातें सुनीं। मैं गाली का प्रयोग नहीं करता हूं। इन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई। कांग्रेस शासित राज्यों में कितनी मरीजों की मृत्यु हुई। अहंकार किसका है ये तो भाषा सुनकर ही आपको पता चल रहा होगा।’
संबित पात्रा ने कहा, ‘सरकार कोरोना वैक्सीन और ऑक्सीजन के मुद्दे पर चर्चा करेगी। राहुल गांधी पर जासूस करके हमें मिलेगा क्या? आप कह रहे हैं कि करोड़ों रुपए खर्च करके जासूसी होती है। आपको लगता है कि राहुल गांधी पर कोई करोड़ों रुपए की जासूसी करेगा। राहुल पर कौन इतना पैसा लगाएगा। राहुल गांधी तो वैसे ही सरकार को गाली देते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अभी मत आइए। जो व्यक्ति अपनी सीट छोड़कर भाग गया उसकी क्या हम जासूसी करवाएंगे?’
समाजवादी पार्टी प्रवक्ता के अनुराग भदौरिया ने कहा, ‘संबित पात्रा ने कहा कि मुरैना की अम्मा। संबित पात्रा हर बार इधर-उधर की बात करते हैं। सीधी बात क्यों नहीं करते हैं। आतंकी माहौल मत बनाइए। पूरे देश की अम्मा कह रही हैं कि देश के बच्चों को गाली क्यों दे रहे हो। लोकतंत्र में तो जनता चुनती है।’ संबित पात्रा कहते हैं, ‘रामभक्तों पर खुलेआम गोली चलाने वाले आजकल रामभक्त बन गए हैं। राम भक्तों को मारने वाले आजकल खुद को भक्त बता रहे हैं।’
.@sambitswaraj ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा- कांग्रेस शासित राज्यों में कितने लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई? #हल्ला_बोल @anjanaomkashyap pic.twitter.com/lEw1i111Jr
— AajTak (@aajtak) August 2, 2021
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार ने अपनी ही महिला नेताओं की जासूसी करवाई थी। बीजेपी ने स्मृति ईरानी और वसुंधरा राजे सिंधिया के सचिवों की जासूसी करवाई है। उनकी इस बात पर संबित पात्रा राहुल गांधी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे जिसके बाद सुप्रिया ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की महिलाओं के फोन में इतनी दिलचस्पी क्यों है। संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी से पूछिए, वो बैंकॉक क्यों जाते हैं, वो बता देंगे।