भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने कोविड के चलते हाल ही में अपने पिता को खोया है। एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो बना कर पोस्ट किया था जिसमें वह उस अस्पताल के खिलाफ बात कर रही थीं जिसमें उनके पिता अंतिम समय में भर्ती थे। पिता की मौत के बाद संभावना ने अब अस्पताल के खिलाफ एक्शन लिया है। संभावना के पिता कोविड पॉजिटिव थे और दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती थे।
संभावना वीडियो में अस्पताल पर आरोप लगाती दिखीं कि अस्पताल में उनके पिता का ठीक से इलाज नहीं किया जा रहा है। इसके कुछ वक्त बाद संभावना के पिता की मौत हो गई। ऐसे में अब जाकर एक्ट्रेस ने जयपुर गोल्ड अस्पताल को लीगल नोटिस भेजा है। 8 मई को संभावना के पिता एसके सेठ का निधन हो गया था।
80 साल के एसके सेठ कोविड संक्रमित थे और अस्पताल में भर्ती थे। संभावना का आरोप है कि अस्पताल ने इलाज के दौरान लारवाही की जिस कारण उन्होंने अपने पिता को खो दिया। ऐसे में एक्ट्रेस ने अब अस्पताल के खिलाफ एक्शन लिया है।
एक्ट्रेस का यूट्यूब पर अपना चैनल है, अपने चैनल से ही उन्होंने अस्पताल का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह आरोप लगाती दिखी थीं कि ‘मैं आपको अपने फादर की हालत दिखाती हूं। उनको होश नहीं है, ऑक्सीजन लेवल फ्लैक्चुएट हो रहा है। इस सिस्टर को मैंने पकड़ा कि इनको देखो तो बोलती है आप यहां कैसे आए हो? कहती है ये तो अच्छा लेवल है 55।’
एक्ट्रेस ने वीडियो में बताया कि-‘मैं इस वक्त जयपुर गोल्डन अस्पताल में हूं, मेरे पिता क्रिटिकल कंडिशन में हैं। यहां की नर्सेस इतनी बदतमीजी कर रही हैं, वो अंदर भाग गई है अब। बाहर नहीं आ रही है। उसने मुझे कहा कि आपको कुछ करना है तो अपने आप करिए। अरे मेरे फादर आईसीयू में हैं। कहती है कि वॉडबॉय को लाइए, हमें टाइम नहीं है इतना। हम और लोगों को भी देख रहे हैं। तो मैं ये जानना चाहती हूं कि और कौन लोगों को वो देख रही है?’
संभावना ने बताया था कि 30 अप्रैल को उन्होंने अपने पिता को अस्पताल में भर्ती कराया था। 4 दिन के बाद उन्हें पता चला कि उनके पिता कोविड पॉजिटिव हैं। उनसे उस वक्त कहा गया था कि उनके पिता जल्दी ठीक हो जाएंगे। लेकिन 7 मई को उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर शिफ्ट कर दिया गया।
संभावना बताती हैं कि उन्हें तब ये देखकर बड़ी हैरानी हुई जब उन्होंने अपने पिता का हाथ बेड से बंधे हुए देखा। पूछे जाने पर अस्पताल ने जवाब में कहा क्योंकि उनके पिता बार बार मास्क उतार रहे थे। इसके बाद 9 मई को संभावना के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया।