फेमस यूट्यूबर और स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना लंबे समय तक अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे। उनके शो में रणवीर इलाहाबादिया ने जो अभद्र टिप्पणी की उसके बाद उन्हें कोर्ट केस, धमकियां और इंटरनेट पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब वह धीरे-धीरे इससे बाहर आ रहे हैं और कमबैक कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ब्रांड के प्रमोशन के दौरान पॉडकास्टर राज शामनी से बात की।

इस दौरान समय रैना से सवाल किया गया कि क्या कभी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ वापस आएगा? इस पर यूट्यूबर ने जो जवाब दिया, वह अब वायरल हो गया है। यहां तक की बीच-बीच में उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी की, जिसे देखने के बाद यूजर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि वह नहीं सुधरेंगे।

Cannes 2025: हेलेन मिरेन ने रखा ऐश्वर्या राय की भगवद गीता श्लोक वाली ड्रेस पर पैर, एक्ट्रेस ने जो किया जानकर होगी हैरानी

हमेशा बोल्ड रहना चाहिए: समय

वीडियो की शुरुआत में राज में समय का पॉडकास्ट पर स्वागत किया और उनसे पूछा कि उन्होंने अपने इस सफर के में इतने उतार-चढ़ाव देखने के बाद इससे क्या सीखा। इसके जवाब में रैना ने कहा, “लाइफ में उतार-चढ़ाव तो आते ही हैं। मैंने यह महसूस किया है। चाहे कुछ भी हो जाए, आपको हमेशा बोल्ड रहना चाहिए, लेकिन बोल्डनेस की भी एक लिमिट होती है।”

जब ऐसा लगा कि समय सीरियस होकर जवाब दे रहे हैं, तभी वह एक कंपनी के कंडोम का ऐड करने लग जाते हैं। फिर समय ने अपने डार्क ह्यूमर से जुड़े पूरे विवाद का संदर्भ देते हुए कहा, “एक बार जब कोई चीज छूट जाए, तो वह कभी वापस नहीं आती।”

फिर शुरू होगा समय का शो?

इसके बाद राज ने सवाल किया कि अच्छा ये बता कि शो वापस आएगा या नहीं। इसके जवाब में समय ने कहा, “भाई वो तो समय ही बता पाएगा। मतलब मैं नहीं टाइम और अच्छी चीजों में समय लगता है। समय सबसे अच्छा मरहम लगाता है। समय सबसे बड़ा है, समय सबसे बलवान है। समय से बड़ा कोई नहीं है। समय सबसे शक्तिशाली है भाई।” हालांकि, उनका यह वीडियो देखने के बाद अब यूजर एक बार फिर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि ये नहीं सुधरेगा, तो किसी ने कहा कि अभी भी कोई बदलाव नहीं।

इंटरनेशनल टूर पर जा रहे हैं समय

बता दें कि समय रैना ने अपने इंटरनेशनल टूर का ऐलान कर दिया है। वह यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाने वाले हैं। जहां जाकर वह अपना शो करेंगे। बता दें कि 5 जून को कोलोन से समय का टूर शुरू होगा और 20 जुलाई को सिडनी में वो खत्म होगा।

‘उनकी आंखों में आंसू थे’, प्रियदर्शन ने बताया परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के बाद रोने लगे थे अक्षय कुमार