India’s Got Latent Controversy: समय रैना के कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे मशहूर होस्ट रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ ऐसा कह दिया जो लोगों को पसंद नहीं आया। हिंदू आईटी सेल ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी मामले में दखल दिया है और कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं समय रैना के शो के खार स्थित स्टूडियो पर पुलिस पहुंची है। यहां पर समय रैना के शो की शूटिंग होती है।

दरअसल समय रैना के शो India’s Got Latent के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा गेस्ट बनकर पहुंचे थे। ये शो अश्लील कॉमेडी और डबल मीनिंग जोक्स के लिए जाना जाता है मगर इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसकी लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी। हालांकि मामला बढ़ा तो रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली।

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी

बीअर बाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए माफी मांगी है। रणवीर ने कहा है कि कॉमेडी मेरा फोर्टे नहीं है और जो भी मैंने बोला उसके लिए मैं दुखी हूं। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

Chhaava Advance Booking: ‘छावा’ ने पहले दिन की धुआंधार कमाई, एडवांस बुकिंग शुरू होते ही धड़ल्ले से बिके टिकट्स

समय रैना के शो में क्या हुआ था?

दरअसल रणवीर इलाहाबादिया ने शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से भद्दा सवाल पूछ लिया था जो माता-पिता को लेकर था, सवाल इतना भद्दा था कि उसे हम यहां पर लिख भी नहीं सकते हैं। मामला बढ़ा तो विवाद शुरू हो गया। पूरा मामला आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दिया दखल

मामला बढ़ा तो महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दखल दिया और शो को लेकर कहा, ”मुझे इस बारे में पता चला है, हालांकि मैंने शो नहीं देखा है लेकिन लोगों ने बताया कि भद्दे तरीकों से चीजों को चलाया गया है। जो बहुत गलत है। फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम किसी और फ्रीडम में दखल देते हैं। ये सही नहीं है। हर चीज की मर्यादाएं हैं और हमने अश्लीलता के लिए नियम तय किए हैं। जो उसे तोड़ेगा उसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।”

मालिनी अवस्थी ने जाहिर की नाराजगी

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि मजाक भी लिमिट में होना चाहिए।

CPI सांसद ने कहा बैन लगाना उपाय नहीं

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट पर उठे विवाद पर सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, “…ऐसे कई यूट्यूबर हैं जो समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों के लिए यह गंदा धंधा है और इसके लिए समाज को कीमत चुकानी पड़ती है…इस तरह के तत्वों पर बैन लगाने की एक सीमा होती है और एक तरह से यह फ्रीडम ऑफ स्पीच को प्रभावित करता है…हम सरकार को एक व्यापक नीति बनाने में सहयोग करेंगे लेकिन अन्य पहलुओं पर विचार करते हुए बैन व्यावहारिक नहीं होना चाहिए।”

शिवसेना नेता ने दी चेतावनी

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा, “शिवसेना इस यूट्यूबर को चेतावनी देना चाहती है कि हमारी माताओं और बहनों का ऐसा अपमान नहीं किया जाना चाहिए। उसे बोलने की आजादी का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। अगर वह नहीं मानता है, तो हम उसका शो बंद करने की कोशिश करेंगे और उसे फिर से ऐसे बयान देने से कानूनी तौर पर रोकने की भी कोशिश करेंगे।”

समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज

आईटी सेल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में उनकी तरफ से एक शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत ‘अश्लीलता को बढ़ावा देने’ के आरोप में दर्ज की गई है। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी समय रैना के शो पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे शो पर बैन लगना चाहिए।

गुस्साए लोगों ने शो बैन करने की मांग की

जैसे ही एपिसोड सामने आया, लोग रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ गुस्से से भर गए। लोगों ने बड़ी संख्या में रणवीर इलाहाबादिया को अनसबस्क्राइब करना शुरू कर दिया और लोग कहने लगे कि जितना प्यार और फॉलोवर्स उन्हें मिला है वो इसे डिजर्व नहीं करते हैं।

‘सनम तेरी कसम’ का वीकेंड कलेक्शन, री-रिलीज के बाद मालामाल हुए मेकर्स, नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पस्त

समय रैना या रणवीर इलाहाबादिया ने नहीं किया कोई कमेंट

समय रैना या फिर रणवीर इलाहाबादिया ने अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने भी जताई हैरानी

समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के वीडियो को लेकर जब राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये वीडियो बहुत हैरान करने वाला है। चाहे कोई महिला हो या फिर पुरुष ऐसे जोक सोसायटी में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। किसी की मां पर महिला के शरीर के अंग पर जोक करना अच्छा नहीं है।

नीलेश मिसरा ने जाहिर किया गुस्सा

नीलेश ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘उन भ्रष्ट क्रिएटर्स से मिलिए, जो हमारे देश की क्रिएटिव इकनॉमी को आकार दे रहे हैं। मुझे यकीन है कि सभी के लाखों चाहने वाले होंगे। इस कंटेंट को एडल्ट कंटेंट के तौर पर डिजाइन्ड नहीं किया गया। अगर एल्गोरिदम बच्चे को वहां ले जाता है तो इसे बच्चा भी आसानी से देख सकता है। क्रिएटर्स और प्लेटफॉर्म में जिम्मेदारी की कोई भावना नहीं है।’

पहले भी विवादों में रह चुका है समय रैना का रियलिटी शो

यह पहला मौका नहीं है जब समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो “इंडियाज गॉट लैटेंट” विवादों में आया है, पिछले हफ्ते ही अरुणाचल प्रदेश की एक कंटेस्टेंट के खिलाफ कुत्ते के मांस पर टिप्पणी करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।