Samantha Ruth Prabhu Cryptic Post: साउथ सिनेमा पिछले काफी समय से नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला (Naga Chaitanya-Shobhita Dhulipala) अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे हैं। कपल ने इस साल अगस्त महीने में सगाई करके फैंस को शॉक्ड कर दिया था। ऐसे में साल के आखिरी महीने में दोनों शादी कर ली और हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। नागा चैतन्य ने शोभिता से शादी से पहले सामंथा संग फेरे लिए थे, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और वो चार साल में ही अलग हो गए। तलाक के तीन साल के भीतर ही नागा चैतन्य को शोभिता के रूप में नया प्यार मिल गया और उन्होंने शादी कर ली। अब इस शादी के बाद सामंथा ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसे लेकर वो चर्चा में आ गई हैं।

सामंथा ने हाल ही में अपने पिता को खो दिया था। पहले शादी टूटी इसके बाद पिता का साया सिर से उठ गया है। वहीं, वो अपने स्वास्थ्य को लेकर भी काफी परेशान रहती हैं। इन सब परेशानियों और दुखों के बाद भी एक्ट्रेस ने खुद को काफी संभाले रखा है और खुद को मोटिवेट करती रहती हैं। इसी बीच अब ‘सिटाडेल’ एक्ट्रेस लगातार अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पॉजिटिविटि फैला रही हैं।

वायरल हो रही सामंथा की पोस्ट

अब अगर सामंथा रुथ प्रभु की वायरल पोस्ट की बात की जाए तो उन्होंने साल का आखिरी महीना दिसंबर में आने वाले के लिए भविष्यवाणी बताने वाली एक पोस्ट शेयर की है। इसमें वृषभ, कन्या और मकर राशियों के लिए भविष्यवाणी की गई है कि उनके लिए आने वाला साल कैसा होगा। एक्ट्रेस की पोस्ट की मानें तो साल 2025 में इन राशियों की जिंदगी में ये चीजें दस्तक दे सकती हैं। इसमें बिजी समय, काम में तरक्की, नई सीख, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी, एक वफादार और प्यार करने वाला साथी, बड़े लक्ष्यों को पूरा करना, शिफ्ट होने का मौका, पैसे कमाने के कई तरीके और बच्चे पैदा करने की क्षमता शामिल है।

‘फैमिली मैन 2’ फेम एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही लिखा,’AMEN’। इसका मतलब होता है कि वो भी अपनी जिंदगी में इन सभी चीजों को हासिल करना चाहती हैं। इस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने अपने लिए एक वफादार साथी के लिए इच्छा जताई है। नागा चैतन्य की शादी के बाद सामंथा की इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। लोग कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस भी नए साथी की तलाश में हैं और अब वो भी मूव ऑव करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, आगे की प्लानिंग के बारे में एक्ट्रेस की ओर से अभी तक कुछ ऑफिशियली शेयर नहीं किया गया है।

2024 में सामंथा ने देखे उतार-चढ़ाव

बहरहाल, सामंथा की पोस्ट के अलावा अगर इस साल 2024 के बारे में बात की जाए कि ये साल उनके लिए कैसा साबित हुआ तो एक्ट्रेस ने 2024 में काफी परेशानियों का सामना किया। उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव फेस किए। इस साल को वो अपने स्वास्थ्य को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। फिर पिता को खो दिया। लेकिन, तमाम मुश्किलों के बाद भी सामंथा ने कभी हार नहीं मानी और खुद को टूटने नहीं दिया। 2024 को लेकर उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट भी शेयर की थी और बताया था कि कैसे एक्ट्रेस ने एक चमकते सितारे की तरह इसे पार कर लिया।

इसके अलावा अगर सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इस साल प्रियंका चोपड़ा की बहुचर्चित सीरीज ‘सिटाडेल’ के हिंदी वर्जन ‘सिटाडेल: हनी बनी’ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। इसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन नजर आए थे। इसे उनका बॉलीवुड का पहला प्रोजेक्ट माना गया। इसमें एक्ट्रेस को एक्शन अवतार में काफी पसंद किया गया। सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया।

सामंथा की क्रिप्टिक पोस्ट के बारे में तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप उनके बारे में उस खबर को भी पढ़ सकते हैं, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया था। तलाक के बाद सामंथा पर कई आरोप लगे थे तो इस पर उन्होंने कहा था कि वो शुरू से ही मां बनना चाहती थीं।