तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री स्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ के साथ-साथ हिंदी प्रोजेक्ट्स में भी काफी बिजी हैं। लेकिन इसी बीच उनके फिल्मों से ब्रेक लेने के फैसले ने लोगों को शॉक्ड कर दिया है। वो जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘खुशी’ (khushi) में नजर आने वाली हैं। इसमें एक्ट्रेस को विजय देवरकोंडा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। लेकिन इसे उनकी इस साल 2023 की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है। उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया है और अध्यात्म की राह पर चल रही हैं।

दरअसल, सामंथा ने पिछले साल खुलासा किया था कि वो Myositis जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इसकी वजह से एक्ट्रेस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। वो चल-फिर नहीं पा रही थीं। ऐसे में अब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेकर अपनी हेल्थ पर ध्यान देने का फैसला किया है। लेकिन, हाल फिलहाल की रिपोर्ट की मानें तो सामंथा को ये ब्रेक लेना काफी महंगा पड़ गया है। siasat की रिपोर्ट की मानें तो इसकी वजह से एक्ट्रेस को 10-12 करोड़ का नुकसान हो सकता है।

फैंस से जुड़ी रहेंगी सामंथा

सामंथा भले ही फिल्मों से ब्रेक ले रही हैं मगर वो अपने फैंस के साथ कनेक्ट रहने वाली हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 28 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में वो अपनी चहेती से जुड़े सभी अपडेट्स इंस्टाग्राम के जरिए पाते रहेंगे। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस प्रमोशनल पोस्ट और ब्रैंड पार्टनरशिप्स से अच्छी खासी रकम कमा लेती हैं।

इन फिल्मों में नजर आएंगी सामंथा

अगर इन सब से परे सामंथा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की जाए तो वो विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘खुशी’ में नजर आने वाली हैं। इसमें दोनों पर खूब रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं, जो कि फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस बॉलीवुड वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) में दिखाई देने वाली हैं। इसमें वो वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं।