साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाकुंतलम’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ‘शाकुंतलम’ की रिलीज से पहले एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है।

इस फिल्म के अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस साउथ एक्टर नागा चैतन्य से तलाक देने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। वहीं तलाक के बाद अब चैतन्य का नाम अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला के साथ जोड़ा जा रहा है।

दोनों के बीच अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में दोनों के डिनर डेट की फोटो भी वायरल हुईं थी। हालांकि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन अब इसपर नागा की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का रिएक्शन सामने आया है।

नागा चैतन्य की अफेयर की खबरों पर क्या बोली सामंथा

द सियासत डेली की रिपोर्ट्स के मुताबिक सांमथा ने इंटरव्यू में कहा था कि ‘मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन किसके साथ है। जो लोग प्यार का मूल्य नहीं जानते है, वो कितने भी लोगों को डेट करें, उनकी आंखों में आंसू ही रहेंगे। कम से कम उस लड़की को खुश रहना चाहिए, अगर वो अपना व्यवहार बदल लेता है। अगर वो बिना किसी को चोट पहुंचाए लड़की की देखभाल करता है, तो ये सभी के लिए अच्छी बात होगी।’ हालांकि सामंथा ने ट्वीट करते हुए इस बात को झूठ बताया है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है।

सामंथा का तलाक को लेकर भी छलका था दर्द

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा का अपने तलाक को लेकर भी दर्द छलका था। एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘मैं अपने तलाक के दिनों मैं खुद को एक बहुत ही अंधेरी जगह में महसूस करती थी। मेरे मन में बहुत ही बुरे-बुरे ख्याल आते थे। लेकिन मैं ऐसे खयालों की वजह से खुद को बर्बाद होते नहीं देख सकती थी।

एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि फिर मैंने इस सबसे निकल कर नए सिरे से जिंदगी को देखना शुरू किया। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे जीवन में कई ऐसे करीबी लोग हैं, जो उस वक्‍त में मेरे साथ खड़े रहे। मैं अभी भी इससे उबर नहीं पाई हूं, लेकिन हां अब ऐसे बुरे खयालों वाले दिनों की संख्या बहुत कम हो गई है।’