विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ कल यानी 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल का पूरा परिवार पहुंचा था। भाई सनी कौशल ने फिल्म और विक्की की एक्टिंग की खूब तारीफ की है। सनी कौशल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के सीन की तस्वीरें लगाई हैं और लिखा है कि इस किरदार को विक्की से बेहतर और कोई नहीं कर सकता था।

सनी ने फिल्म को रिव्यू देते हुए लिखा है, “क्या फिल्म है, क्या ही बेहतरीन फिल्म है ये। @rsvpmovies @meghnagulzar ‘सैम बहादुर’ बनाने के लिए धन्यवाद। यह वास्तव में उल्लेखनीय है कि कैसे आप ढाई घंटे की ड्यूरेशन में इस व्यक्ति के जीवन, चरित्र और अपने देश और वर्दी के प्रति प्रेम को इतनी खूबसूरती से दिखाया गया है। इसने मुझे हंसाया, रुलाया, प्रेरित किया और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने मुझे एहसास कराया कि महान साहस और चरित्र का क्या मतलब होता है।”

दूसरी स्टोरी में सनी ने विक्की के किरदार की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जब मुझे लगा कि आपने खुद को मात दे दी है, आपने मुझे फिर से सरप्राइज कर दिया है। मैं जानता हूं कि आपने यह फिल्म में जान डाल दी है, और अब मैं समझ सकता हूं कि ऐसा क्यों है। मुझे लगता है कि इस फिल्म ने आपको चुना है। मुझे नहीं लगता कि आपके अलावा कोई सैम को बेहतर कर पाता। आपने एक ऐसे व्यक्ति के जीवन को चित्रित करने के लिए अपना दिल और आत्मा और सब कुछ दे दिया है जो बहुत बहादुरी से जीया था। मैं इसे आपके शरीर में, आपके डायलॉग में देख सकता हूं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं इसे आपकी आंखों में देख सकता हूं।”

आपको बता दें कि ‘सैम बहादुर’ 1971 में इंडिया पाकिस्तान के वॉर पर आधारित है। ये उस जवान की कहानी है, जिसने भारतीय सेना का नेतृत्व किया था, जिसका नाम था सैम मानेकशॉ। फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब और नीरज काबी अहम भूमिकाओं में हैं।