अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी। सलमान (56) 2010 से रियलिटी शो ‘बिग बास’ की मेजबानी कर रहे हैं। पिछले सप्ताह उन्हें डेंगू हो गया था और इसलिए वे शो के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की शूटिंग नहीं कर पाए थे। सूत्र ने कहा, ‘वे ठीक हो रहे हैं। अभी थोड़ी कमजोरी है, लेकिन डेंगू से उबर गए हैं।’

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो से जुड़े सूत्र ने बताया कि अभिनेता बृहस्पतिवार को ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की शूटिंग करेंगे। सूत्र ने कहा, ‘प्रोगामिंग टीम को बताया गया है कि सलमान शुक्रवार व शनिवार के एपिसोड के लिए शूटिंग करेंगे। इस एपिसोड में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ का प्रचार करते नजर आएंगे।’

सलमान की गैर-हाजिरी में फिल्म निर्माता करण जौहर ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की मेजबानी कर रहे थे। सलमान के बिग बास को लोग बहुत पसंद करते हैं। इसमें भाग लेने वाले लोग विभिन्न क्षेत्रों से होते हैं। कई चर्चित होते हैं और कई बिल्कुल अनाम लेकिन अपने प्रदर्शन के बूते इनका नाम भी रोशन होता है। बिग बास की खासियत सलमान का इस कार्यक्रम को पेश करने का अंदाज है। इसलिए कौन बनेगा करोड़पति जैसे रियलटी शो की तरह बिग बास शो को भी लोग खूब पसंद करते हैं।