उत्तर प्रदेश में अभी जबरन धर्मांतरण का मुद्दा थमा नहीं था कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से दो सिख लड़कियों के धर्मांतरण के मुद्दे पर हंगामा मच गया है। शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया है कि बंदूक की नोंक पर दो सिख लड़कियों का अपहरण कर उनका धर्मांतरण करवाया गया और एक लड़की की शादी उम्रदराज आदमी से करा दी गई। यह मुद्दा टीवी डिबेट पर छाया हुआ है जहां बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सिख लड़कियों के साथ जो हुआ वो दरिंदगी है।

न्यूज 18 इंडिया के डिबेट शो ‘आर पार’ में बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि जब भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में लड़कियों का जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है तो पाकिस्तान के सिख समुदाय की क्या हालत होगी, ये समझा जा सकता है।

शो के एंकर अमिश देवगन ने शो में मौजूद राजनीतिक विश्लेषक सलमान निजामी से सवाल किया, ‘सेकुलरिज्म खतरे में पड़ा कि नहीं पड़ा आज? उमर गौतम के समय तो सेकुलरिज्म खतरे में पड़ गया था?’

 

जवाब में सलमान निजामी ने कहा, ‘अमिश जी आपने कहा कि धर्म परिवर्तन का एक गैंग है देश में, एक साजिश है। मुझे बताइए ये गैंग है तो बीजेपी के दो मंत्री शाहनवाज हुसैन और मुख्तार अब्बास नकवी वो इस गैंग के चेयरमैन हो सकते हैं। ये कोई नई बात नहीं है। नुसरत जहां जब किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करती हैं तो आप उसे सेलिब्रेट करते हैं।

 

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कश्मीर के लड़की ने खुलेआम कहा कि उसके साथ गलत हुआ तो हम उसके साथ खड़े हैं। उसको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए अगर उस आदमी ने जबरदस्ती किया है। जांच होनी चाहिए कि किसकी साजिश है इसमें। कश्मीर में हिंदू और मुस्लिमों के बीच जिसने भी नफरत फैलाने की कोशिश की, हमने उसे बाहर निकाला है।’

 

संबित पात्रा ने शो के दौरान कहा कि सेकुलरिज्म के नाम पर लोग याकूब मेमन और अफजल गुरु को भी आतंकवादी कहने से पीछे हटते हैं। वो बोले, ‘सेकुलरिज्म की परिभाषा हिंदुस्तान में हिंदुओं को गाली और मुसलमानों को ताली है। यही कहिएगा तो आप सेक्युलर हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि केरल में एक जगह का नाम गाजा पट्टी रखा गया। रहते हिंदुस्तान में हैं लेकिन गाजा के साथ जुड़ाव है।’