बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बुधवार को मामा बन गए। उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने बेटे को जन्म दिया। सलमान के भांजे का नाम आहिल रखा गया है।

अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से नवंबर 2014 में हुई थी। यह दोनों का पहला बच्चा है।

आयुष ने इस खुशी को एक फोटो के साथ ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा किया। उन्होंने लिखा, “हमारा राजकुमार आ गया।”

Our Prince has arrived 😃😃😃😃

A photo posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on

इस फोटो पर एक नोट है, जिसमें लिखा गया है, “हमारा इंतजार खत्म हुआ। हमारा छोटा राजकुमार आहिल आ गया है।”