Salman Khan: सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान के निधन की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय अब्दुल्लाह खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल्लाह के फेफड़ों में इंफेक्शन था और उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी।
इसके बाद दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। ‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल्लाह खान का कोरोना वायरस टेस्ट भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
अब्दुल्लाह खान को अबा के नाम से भी जाना जाता था। वे इंदौर के खान कंपाउंड में रहते थे। अब्दुल्लाह के निधन पर सलमान खान ने शोक व्यक्त किया है और सोशल मीडिया पर बेहद भावुक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट के साथ सलमान खान ने भतीजे अब्दुल्लाह के साथ अपनी एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है और लिखा है- ‘हम हमेशा तुम्हें प्यार करते रहेंगे…।’
सलमान खान के अलावा यूलिया वंतूर और एक्ट्रेस डेजी ने भी अब्दुल्लाह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। इसमें यूलिया ने लिखा- ‘जैसा कि तुमने कहा, हम गिरते हैं, टूटते हैं, फेल होते हैं लेकिन हमेशा उठते हैं, समय के साथ हील होते हैं औऱ उस समय से बाहर आते हैं। तुम बहुत जल्दी छोड़ गए…।’ तो वहीं एक्ट्रेस डेजी शाह ने लिखा-‘तुम्हें हमेशा याद करेंगे मेरे बेस्टी, रेस्ट इन पीस।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान, भतीजे अब्दुल्लाह के काफी करीब थे। अक्सर दोनों साथ वर्क आउट भी किया करते थे। अब्दुल्लाह सलमान की जिम फ्रेंचाइजी के सेटअप में भी उनका हाथ बंटा रहे थे। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में घोषित लॉक डाउन के बीच सलमान इन दिनों अपना समय परिवार के साथ पनवेल के फार्म हाउस में बिता रहे हैं। इसी बीच उनके भतीजे के निधन की खबर आई है।
डेजी शाह और यूलिया वंतूर ने सोशल मीडिया पर अब्दुल्लाह के लिए पोस्ट किया।
