बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म जुड़वा में रूपा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रंभा को कौन नहीं जानता। रंभा आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। रंभा का जन्म 5 जून 1976 में आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने ज्यादातर साउथ फिल्मों में काम किया है। रिपोर्ट के मुताबिक रंभा ने सिर्फ 17 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। रंभा ने गोविंदा, अनिल कपूर सहित कई बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं, रंभा ने एक बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। आज हम रंभा से जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताने जा रहे हैं।
रंभा ने की थी सुसाइड की कोशिश?: साल 2008 में अभिनेत्री को बेहोशी की हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। और इस घटना के बाद ये बात मीडिया में आई थी कि उन्होंने सुसाइड की कोशिश की है। इसके बाद इन खबरों का खंडन करते हुए रंभा ने कहा था कि मैंने कभी भी सुसाइड करने की कोशिश नहीं की। मेरे घर में लक्ष्मी पूजा थी और मैंने पूरे दिन निर्जला उपवास रखा था,जिसके चलते ऐसा हुआ।
बिजनेसमैन से की शादी: जुड़वा अभिनेत्री ने अपने करियर की पीक पर पहुंचकर साल 2010 में बिजनेसमैन इंद्रन पद्मनाथन के साथ शादी रचा ली थी।और उनके साथ कनाडा शिफ्ट हो गईं। खबरों के मुताबिक रंभा की शादी टूटने की कगार पर आ गई थी और रंभा के पति ने कोर्ट में केस भी कर दिया था लेकिन कुछ दिन बाद खबर आई कि दोनों का मामला सुलझ गया है। वहीं पति से लड़ाई सुलझाने के लिए रंभा ने काउंसलिंग का सहारा भी लिया था
40 की उम्र में बनी मां: रंभा ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। एक्ट्रेस ने साल 2018 में 40 की उम्र में अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया था। जिसके चलते उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। बता दें रंभा दो बेटियों और एक बेटी की मां हैं। वह अक्सर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अक्षय कुमार से ज्ञानवापी मस्जिद पर पूछा गया सवाल तो दिया ऐसा जवाब
इन फिल्मों में किया काम: अभिनेत्री ने जुड़वा और बंधन में सलमान के साथ काम किया। रंभा के साथ सलमान की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने ‘सजना’, ‘मैं तेरे प्यार में पागल’, ‘क्रोध’, ‘बेटी नंबर 1’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ जैसी कई फिल्में कीं। रंभा को आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘दुकान-पिला हाउस’में देखा गया था।