बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों के कारण तो कभी किसी के द्वारा की गई टीका-टिप्पणी की वजह से। अब हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सलमान खान पर अभद्र टिप्पणी की थी वहीं जब केआरके ने उनका वीडियो शेयर किया तो उन्होंने हेकड़ी दिखाते हुए कहा था कि वह जोक्स के लिए माफी नहीं मांगते हैं।

इसी दौरान केआरके ने दावा किया था कि सलमान खान, कुणाल कामरा के खिलाफ मानहानि का केस करने वाले हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अब इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है। दबंग खान के एक करीबी ने हाल ही में बताया है कि सलमान खान को अब इस तरह की चीजों की आदत हो गई है। वह कोर्ट के चक्कर नहीं काटना चाहते। इसलिए अब वह इस तरह का कोई भी कदम नहीं उठाना चाहते।

कुणाल कामरा के खिलाफ केस नहीं करेंगे सलमान खान

जूम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि अगर सलमान खान ऐसे हर गाली देने वाले के खिलाफ मुकदमा करते रहे तो वह कोर्ट रूम के ही चक्कर लगाते रहेंगे। इतने सालों में सलमान खान इन सबके आदी हो चुके हैं। वह बहुत अच्छे से जानते हैं कि उनका नाम लेकर अटैक करने वाले सिर्फ अटेंशन पाने के लिए ऐसा करते हैं। इसलिए वह कुणाल कामरा पर केस नहीं कर रहे हैं। 

कॉमेडियन ने क्या कहा था

बता दें कि हाल ही में कॉमेडियन कुणाल कामरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे थे कि ‘मुझे ऑफर आया कि अंबानी के ओटीटी पर जानकर सलमान से मॉरल ज्ञान लेने का। हर शनिवार और रविवार सलमान खान आएंगे और आपको बताएंगे कि एक बेहतर इंसान कैसे बनें।’ इसके बाद वह सलमान खान के लिए आपत्तिजनक शब्द कहते भी नजर आए थे और आगे कहते हैं कि ‘लेकिन बेचारा सलमान की लाइफ भी टफ है यार। वो हर मुहर्रम पर अरबाज खान और सोहेल खान को कैसे कोड़े मारता होगा। एक टाइम पर कॉमेडियन लोग सलमान खान से डरते थे। लेकिन जब से मोदी जी आए हैं सलमान खान की बैंड बजी हुई है। रात को दारू पीके फोन करेगा तो हम भी ड्रिंक करके फोन उठा लेंगे।’

वहीं केआरके जब केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सलमान खान कुणाल कामरा के खिलाफ केस करने जा रहे हैं। इस पर कॉमेडियन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि ‘मैं कोई उड़ता हुआ पक्षी या फुटपाथ नहीं हूं और मैं अब चुटकुलों के लिए माफी नहीं मांगता…।’