बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) 27 दिसंबर को अपना 54 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। सलमान के जन्मदिन का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन खबरों की मानें तो इस बार सलमान अपना बर्थडे हमेशा की तरह पनवेल के घर पर धूमधाम से नहीं मनाएंगे। पिंकविला में छपी खबर के अनुसार इस बार सलमान अपना जन्मदिन मुंबई के बांद्रा में स्थित भाई सोहेल खान के अपार्टमेंट में मनाएंगे।
सलमान खान की बहन अर्पिता प्रेग्नेंट हैं और ऐसे में सलमान गर्भावस्था के आखिरी दिनों में बहन अर्पिता के पास में रहना चाहते हैं। सलमान की बहन अर्पिता की सी-सेक्शन डिलीवरी 27 दिसंबर के दिन निर्धारित की गई है क्योंकि अर्पिता चाहती हैं कि उनका दूसरा बच्चा अपने मामा सलमान के साथ जन्मदिन शेयर करे।
सलमान के जन्मदिन पर अतिथि के रूप में शाहरुख खान, डेविड धवन, वरुण धवन, कटरीना कैफ, कबीर खान, प्रभुदेवा, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और जैकलीन फर्नांडिस शामिल होने वाले हैं। सलमान की बहन अर्पिता ने अभिनेता आयुष शर्मा से शादी की है और उनका पहले से एक बेटा भी है जिसकी सलमान खान के साथ काफी बनती है और आए दिन दोनों के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
मालूम हो कि 20 दिसंबर को सलमान खान की फिल्म दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है लेकिन देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर खूब विरोध प्रदर्शन चल रहा है जिसका सीधा-सीधा असर दबंग 3 की कमाई पर भी पड़ा। यूं तो बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्म खूब कमाई कर रही है लेकिन जितना सलमान की फिल्म से उम्मीद की जाती है उसकी तुलना में ये कमाई थोड़ी कम है। सलमान की फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 91.85 करोड़ की कमाई कर ली है।
बता दें कि प्रभू देवा द्वारा निर्देशित फिल्म दबंग 3 में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर अहम किरदार में नजर आ रही हैं इसके अलावा फिल्म में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं।
