फिल्म निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या एक बार फिर पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले कहानी पर काम कर रहे हैं। फिल्म में नए जमाने के तड़के के साथ परिवार के महत्व और प्रेम को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में सलमान खान के होने की भी खबर है। सूरज बड़जात्या बॉलीवुड में पारिवारिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’ (1994), ‘हम साथ-साथ हैं’ (1999), ‘विवाह’ (2006) और ‘प्रेम रतन धन पायो’ (2015) जैसी पारिवारिक फिल्मों का निर्देशन किया।

इन फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला और फिल्म ने खूब कमाई की। अपनी फिल्म के बारे में सूरज बड़जात्या ने कहा, ‘मैं एक स्टोरी पर काम कर रहा हूं। एक या दो साल में ये पूरी हो जाएगी। मैंने सलमान खान संग इस आइडिया को डिस्कस किया है और उन्हें ये बहुत पसंद आया। ये मेरे ही स्पेस में है- फैमिली, ड्रामा और इमोशंस। उन्होंने कहा, ‘परिवार केंद्रित फिल्में बनाने को लेकर मैं समाज के प्रति और भी ज्यादा जिम्मेदार महसूस कर रहा हूं क्योंकि कोई और इन्हें नहीं बना रहा। युवाओं के लिए ऐसी फिल्में बनाना काफी चुनौतीपूर्ण है।

सूर्यवंशी का हिस्सा बनेंगे जैकी

जैकी श्रॉफ रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का हिस्सा बन गए हैं। इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा करते हुए फिल्म में जैकी श्रॉफ के होने की जानकारी दी। फोटो के साथ रोहित शेट्टी ने लिखा कि उनके कॉप यूनिवर्स में एक और नया नाम जुड़ गया है। जैकी श्रॉफ ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैंने रोहित के पिता शेट्टी साहब के साथ काम किया है जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं। मैंने उनके साथ बहुत काम किया है और अब उनके बेटे, रोहित के साथ काम करना शानदार है। कहानी उनके दिमाग में रहती है। वह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। अभिनेता ने कहा, ‘उन्हें उनका काम पता है और मुझे उनके साथ काम करने में मजा आया। यह ऐसा अनुभव है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं अपना किरदार नहीं बता सकता लेकिन यह दिलचस्प भूमिका है।’ अक्षय कुमार लीड रोल में है।