बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए वाले हैं, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्मों से इतर सलमान खान अक्सर अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। वह जहां जाते हैं, उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो जाता है। हाल ही में उन्हें लेकर ऐसा हाल जुहू के एक रेस्त्रां के बाहर भी देखने को मिला।

दरअसल, सलमान खान बीती रात को जुहू के एक रेस्त्रां में गए थे। लेकिन जब वह वहां से बाहर आने लगे तो उनकी एक झलक पाने के लिए वहां लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। लोग उन्हें घेरकर खड़े हुए नजर आए। उनके साथ-साथ उनकी कार के पास भी लोगों की भीड़ ही नजर आ रही थी। इससे जुड़ा उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सलमान खान के इस वायरल वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया है, जिसे अभी तक 21 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। वीडियो में एक्टर लोगों के बीच अपने बॉडीगार्ड के साथ बाहर निकलते नजर आए। फैंस की भीड़ के बाद भी उन्होंने वहां पर रुकना ठीक नहीं समझा। वहीं उनकी कार के पास लगी भीड़ को भी किसी तरह से हां से हटाया गया।

अपने इस अंदाज को लेकर सलमान खान सुर्खियों में आ गए हैं। जहां कुछ लोग उनकी तारीफ करते नजर आए तो वहीं कुछ लोग उनके मास्क न पहनने पर भी सवाल खड़ा करते दिखाई दिये। कृतिका नाम की यूजर ने सलमान खान के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “इनकी तो बात ही अलग है।” वहीं एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, “मास्क कहां है?”

एक यूजर ने सलमान खान के वायरल वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा, “कुछ दिनों बाद सलमान खान कोविड पॉजिटिव पाए जाएंगे।” बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले सलमान खान सांप के काटने के कारण सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल, वह नववर्ष मनाने पनवेल गए हुए थे, जहां उन्होंने सांप ने काट लिया था। ऐसे में उन्हें करीब छह घंटे तक अस्पताल में ही रखा गया था।