Salman Khan: सलमान खान जितने बड़े सुपरस्टार हैं, उससे कहीं ज्यादा बड़ा उनका दिल है। ‘बजरंगी भाईजान’ के लिविंग स्टाइल का अंदाजा उनके साधारण से दिखने वाले फ्लैट से लगाया जा सकता है। उनके हिसाब से बेशक वह घर छोटा जरूर हो सकता है लेकिन सलमान खान उस फ्लैट को किसी खास वजह से नहीं छोड़ रहे हैं। नहीं तो अभी तक सलमान के पास भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के ‘मन्नत’ (Mannat) जैसा शानदार बंगला होता।
सलमान खान का ग्लैक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) काफी छोटे फ्लैट हैं। हालांकि ये फ्लैट अंदर से बहुत आलिशान है। लेकिन बाहर से देखने में ये फ्लैट काफी साधारण सा दिखता है। सलमान मुंबई,बांद्रा वेस्ट में स्थित ग्लैक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। सलमान खान चाहें तो करोड़ों के हिसाब से दर्जन घर खरीद सकते हैं। लेकिन ग्लैक्सी अपार्टमेंट से न जाने के लिए उनके पास एक ही कारण काफी है। वह है उनके पिताजी यानी सलीम खान।
सलमान खान ने एक बार अपने पापा से कहा कि वह क्यों न पैंट हाउस या किसी बंगले में शिफ्ट हो जाते हैं। लेकिन पिता सलीम ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अब इसी घर में ही रहेंगे। उन्होंने सलमान से कहा कि वह चाहें तो दूसरा कोई बड़ा घर लेकर रह सकते हैं। लेकिन सलमान ने कहा कि वह अपने पिता के साथ ही रहेंगे।
सलमान के पिता सलीम खान ने नीलेश मिश्रा के एक इंटरव्यू में बताया-‘मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं, जिसे उम्मीद से ज्यादा मिला। उदाहरण- मैंने स्ट्रगल पीरियड में बहुत मकान बदले। में 3 साल तक गेस्ट हाउस में रहा, फिर गराज को कॉटेज में बदल दिया। फिर इधर-उधर छोटे मकानों में रहा। फिर मैंने ‘जंजीर’ फिल्म लिखी तब मेरे हालत बदले और मैं इस मकान में आया।’
सलीम खान ने आगे कहा-‘ मैं 73 से यहां हूं। मैं जब इस मकान में आया तो देखा कि कभी सामने कोई बिल्डिंग नहीं बनेगी, सामने गार्डन भी है तो मैंने सोचा कि ये मेरा आखिरी घर होगा। सलमान ने कहा कि पेंट हाउस ले लीजिए, बंगला ले लीजिए। मैंने कहा कि मैं यहां बहुत खुश हूं। ‘
अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान का आलीशन घर, देखें तस्वीरें
सलीम आगे कहते हैं- ‘हालांकि उसे (सलमान) काफी तकलीफें होती हैं। छोटा सा फ्लैट है। आधे में जिम है आधे में वह रहता है वहीं उसके जूते हैं कपड़े हैं कुत्ते भी हैं। कई बार ये देखकर मैं सरप्राइज भी होता हूं कि इतना बड़ा स्टार, कोई भी इतना बड़ा स्टार ऐसे नहीं रहता। सलमान के पास टोटल एरिया 1000 फुट का है। तो मुझे कई बार लगता है कि अगर मैं थोड़ी बड़ी जगह पर चला जाऊं तो वो थोड़ा कंफर्टेबल हो जाएगा। लेकिन मेरा दिल नहीं करता। मैं इस जगह को छोड़ कर जाऊंगा तो मेरा दिल बहुत रोएगा। मैं खुश नहीं रह पाऊंगा। मैं यहां से ही वॉक करने भी चला जाता हूं,. मतलब मैं जिंदगी के प्रति नजरिए और एटीट्यूड की बात कर रहा हूं।’
