कुछ दिन पहले सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक इवेंट के दौरान उन्हें सोफे से खड़े होने में दिक्कत हो रही थी और अब एक्टर ने ‘बिग बॉस 18’ के इवेंट के दौरान खुलासा किया कि उनकी दो पस्लियों में फ्रैक्चर हुआ है। सलमान ने पैपराजी को बताया कि वह तकलीफ में हैं। उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस अपने फेवरेट स्टार के लिए चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
गुरुवार को सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ के लिए रखा गया फोटोशूट कर वा रहे थे, जहां इकट्ठा हुए पैपराजी को सलमान ने बताया कि उनकी रिब्स में चोट है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपनी वैनिटी वैन की तरफ बढ़ रहे हैं और पैपराजी की भीड़ उन्हें घेर रही है। इस पर सलमान कहते हैं, “आराम से, दो पसलियां टूटी हैं।” ये कहते हुए वो आगे बढ़ जाते हैं।
सलमान के इस वीडियो पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। कोई उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा है जो कोई उनकी हिम्मत की दाद दे रहा है। वहीं एक यूजर ने उन्हें चोट को हल्के में न लेने की सलाह दी है। फैन ने लिखा, “सेहत से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है, सलमान सर अपना ख्याल रखिए।”
बता दें कि इससे पहले सलमान खान बच्चों एक इवेंट में नजर आए थे, जहां उन्होंने इस गणेश चतुर्थी पर इको फ्रेंडली गणपति लाने की सलाह दी थी। इस इवेंट में सलमान बाकी लोगों के साथ बैठे थे और खड़े होते समय उन्हें थोड़ी दिक्कत हो रही थी, ये उनके फैंस को साफ नजर आया। इसके बाद फैंस काफी परेशान थे और उनके वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे थे।
गौरतलब है कि सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं और ये सीजन अक्टूबर की शुरुआत में स्टार्ट हो जाएगा। पिछले कई सालों से सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन Bigg Boss OTT 3 उन्होंने होस्ट नहीं किया। इस बार होस्ट अनिल कपूर थे, ऐसे में फैंस के मन में सवाल था कि क्या भाईजान अब की बार शो में नजर आएंगे तो इसका जवाब अब उन्हें मिल गया है।