Salman Khan Tiger 3: सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दिवाली के मौके पर रिलीज की गई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 44 करोड़ का कलेक्शन किया है और वर्ल्डवाइड करीब 100 करोड़ के क्लब के बहुत करीब है। ‘टाइगर 3’ का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिला है। इसी बीच खबर सामने आई थी कि ‘भाईजान’ के फैंस फिल्म को लेकर इतने एक्साइटेड हो गए कि उन्होंने सिनेमाघरों में ही पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। इस मामले में दो लोग हिरासत में भी लिए गए हैं। इसी कड़ी में अब सलमान ने भी फैंस को नसीहत दी है।

दरअसल, मामला महाराष्ट्र के नासिक जिले में मौजूद मालेगांव के एक थिएटर के भीतर का है। यहां दर्शकों ने ‘टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग के बीच ही पटाखे जलाने शुरू कर दिए थे। थिएटर के भीतर आतिशबाजी और पटाखे जलाने की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसके बाद लोगों ने इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और इसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। इतना ही नहीं दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है।

सलमान खान ने फैंस को दी नसीहत

वहीं, जब सिनेमाघरों में पटाखे फोड़ने वाले मामले के बारे में सलमान खान को पता चला तो उन्होंने बिना देरी किए ट्वीट किया और फैंस को नसीहत दी है। ‘भाईजान’ ने लिखा, ‘मैं टाइगर 3 के दौरान थिएटर पटाखे जलाने के बारे में सुन रहा हूं। ये खतरनाक है। अपने आपको बिना किसी खतरे में डाले फिल्म के मजे लें और सुरक्षित रहें।’ इसके बाद लोग भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और पटाखे जलाने वाला वीडियो शेयर कर रहे हैं। लोग भी सलमान खान की बात को सपोर्ट कर रहे हैं और इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

‘टाइगर 3’ ने दी ‘गदर 2’ को टक्कर

आपको बता दें कि पहले दिन की कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को टक्कर दी है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज के पहले दिन इंडिया में 40 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि फिल्म का टोटल कलेक्शन 525 करोड़ रहा। वहीं, ‘भाईजान’ की फिल्म ने ओपनिंग डे पर इंडिया में 44 करोड़ के करीब बिजनेस किया है। खैर, अब आगे देखना होगा कि ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर कितना सफर तय कर पाती है।