हर बार की तरह इस साल भी ईद के मौके पर सलमान खान अपनी फिल्म को लेकर आ रहे हैं। इस साल भारत और चीन युद्ध की पृष्ठभूमिर पर आधारित उनकी फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हो रही है। इसके जरिए चीनी एक्ट्रेस झूझू और अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले माटिन रे टेंगू बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म की कहाना मानसिक रूप से कमजोर लड़के लक्ष्मण सिंह बिष्ट की है जो अपने भाई की खोज में निकला है। वैसे तो ईद सोमवार की है लेकिन भाईजान के फैंस फिल्म को लेकर काफी बेसब्र हैं और इसी वजह से इसके शो हाउसफुल हो चुके हैं। देश के बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु आदि के थिएटर्स के ज्यादातर शो हाउसफुल हैं।

ट्यूबलािट की प्री-बुकिंग पहले ही शुरु हो चुकी है। टिकट की बात करें तो यह आपको 250 से 550 तक के बीच में मिल जाएगी। फिल्म को भारत में 3000 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका की 300 स्क्रीन पर भी यह अपना जलवा बिखेरते हुए दिखेगी। ज्यादातर सिनेमाघरों में ट्यूबलाइट के एक दिन में 16-18 शो रखे गए हैं। बहुत से ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद है कि फिल्म पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। सीबीएफसी ने फिल्म को यू सर्टिफिकेट दिया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को 25-30 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिलेगी।

सलमान खान अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी। सलमान खान की पिछली मूवी सुल्तान ने 300 करोड़ से ज्यादा रुपए की कमाई की थी। ट्यूबलाइट में शाहरुख खान की झलक भी देखने को मिलेगी। फिल्म में उनकी भूमिका एक जादूगर की है। काफी दिनों से लोग सिल्वर स्क्रीन पर सलमान खान और शाहरुख खान को देखना चाहते थे। इस मूवी के साथ शाहरुख खान की आने वाली फिल्म‘जब मेरी मेट सेजल’ का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा।

वहीं पाकिस्तान के फैंस इस बार मायूस होंगे क्योंकि ईद के मौके पर फिल्म पड़ोसी देश में रिलीज नहीं होगी। इसकी वजह है वहां के डिस्ट्रीब्यूटर जिन्हें डर है कि ट्यूबलाइट उनकी फिल्मों का बिजनेस ले जाएगी। ईद के मौके पर पाकिस्तान की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। अपने बिजनेस को बचाने के लिए वहां भाईजान की फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा। हालांकि उम्मीद है कि ईद के बाद पाकिस्तानी फैंस ट्यूबलाइट को देख सकेंगे।