सलमान खान (Salman khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस मूवी को 21 अप्रैल को रिलीज किया गया। मगर मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस कलेक्शन के साथ ये फिल्म भाईजान की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई है। ऐसे में आपको इस आर्टिकल में ये भी बताएंगे कि बॉलीवुड के तीनों खान में से फर्स्ट डे कलेक्शन में कौन आगे है? उससे पहले आइए नजर डालते हैं सलमान की टॉप 10 फिल्मों के बारे में, जिनका फर्स्ट डे कलेक्शन ईद के मौके पर बेहतरीन रहा है।

सलमान खान अक्सर ईद के मौके पर फैंस के लिए कोई ना कोई बड़ी फिल्म लेकर आते हैं। ऐसे में ईद के मौके पर उनकी ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिन्होंने फर्स्ट डे पर शानदार कलेक्शन किया था। इस लिस्ट पर अगर नजर डाली जाए तो इसमें ‘दबंग’- 14.50 करोड़, ‘बॉडीगार्ड’- 21.60 करोड़, ‘एक था टाइगर’- 32.93 करोड़, ‘किक’- 26.40 करोड़, ‘बजरंगी भाईजान’- 27.25 करोड़, ‘सुल्तान’- 36.54 करोड़, ‘ट्यूबलाइट’- 21.15 करोड़, ‘रेस 3’- 29.17 करोड़, ‘टाइगर जिंदा है’- 34.10 करोड़ और ‘भारत’- 42.30 करोड़ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। सलमान अपनी इन्हीं टॉप 10 फिल्मों को ‘किसी का भाई किसी की जान’ से फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में नहीं पछाड़ पाएं हैं। बल्कि वो मूवी लिस्ट से बाहर हो गई है। जबकि इसके पहले दिन की कमाई का अंदाजा 20 करोड़ लगाया जा रहा था।

तीनों खान में कौन सबसे आगे?

अब अगर बात की जाए बॉलीवुड के तीनों खान की तो पिछले साल आमिर खान (Aamir khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हुई थी। इसका फर्स्ट डे कलेक्शन 11.50 करोड़ रहा था। वहीं, शाहरुख खान ने 5 साल के बाद पर्दे पर कमबैक किया। उनकी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) 2023 के शुरुआत में रिलीज की गई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों को घमासान टक्कर दी थी। इसका फर्स्ट डे कलेक्शन 55 करोड़ था। वहीं, सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसे वीकेंड और ईद का फायदा मिल सकता है। हालांकि, अगर इन फिल्मों की कमाई पर नजर डालें तो पहले दिन की कमाई के मामले में तीनों खान में शाहरुख खान आगे हैं।

शहनाज गिल ने किया है डेब्यू

बहरहाल, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Salman khan film Kisi ka Bhai kisi ki jaan) भले ही पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे है। मगर इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, शहनाज गिल (Shehnaaz gill) और श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इनकी एक्टिंग और अदाओं को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पंजाब की कैटरीना ने तो लाइमलाइट ही लूट ली है। ऐसे में देखा जाए तो दोनों ही हसीनाओं के लिए फिल्म लकी साबित हो सकती है। खैर, ये तो बाद की बात है कि उन्हें इस मूवी के बाद कितना काम मिलता है और वो अपने करियर में कितनी सफल साबित होती हैं?