बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। वीकेंड के वार वार वाला एपिसोड जबसे टेलीकास्ट हुआ है तब से सलमान खान और एल्विश यादव सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। जहां कुछ लोग सलमान खान का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग एल्विश यादव का साथ दे रहे हैं।

दरअसल सलमान खान एल्विश के साथ किया गया बर्ताव सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया है। सलमान खान ने एल्विश यादव से कहा था कि ‘क्या तुम्हारी आर्मी 500 रुपये देकर तुम्हारे वीडियोज और शो देखेगी। जो अभी मुफ्त में देख रही है।’ इसी के साथ सलमान ने उनकी मां का वीडियो भी दिखाया, जिसमें एल्विश के लिए मेसेज था।

एल्विश यह सब देख बुरी तरह टूट गए और उनके आंसू निकल आए। इसके बाद से ट्विटर पर एल्विश की आर्मी यानी कि उनके फैंस एक्टिव हो गए। इसी बीच कॉमेडियन कुनाल कामरा ने ट्वीट करते हुए सलमान खान एल्विश यादव की चुटकी ली है।

कुणाल कारना ने ट्वीट कर ली चुटकी

जाने माने कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘एल्विश भाई को बिग बॉस पर रोते हुए देखा काश पास में कोई गमला होता तो उसके आंसुओं से कोई फूल तो खिल जाता।’ इसी के साथ कॉमेडियन ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘एल्विश की आर्मी बदला जरूर लेगी सलमान खान से। अब सलमान खान को अपनी बॉलकनी से गलले उठाकर घर के अंदर रख लेने चाहिए अब…।’

बता दें कि मार्च 2023 में सोशल मीडिया पर गुरुग्राम का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक गाड़ी में दो लोग सड़क के G-20 के मद्देनजर सड़क के किनारे रखे गये गमले चुराने नजर आए थे। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि गमला चुराने वाली गाड़ी एल्विश यादव की थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया था। हांलाकि इस पर एल्विश ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि वह गाड़ी उनकी नहीं थी। इसी के साथ यूट्यूबर ने लीगल एक्शन लेने की भी बात कही थी।

यूट्यूब पर सलमान खान का एल्विश ने उड़ाया था मजाक

बता दें कि एल्विश यादव के तकरीबन 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। एल्विश यादव सलमान बिग बॉस में आने से पहले सलमान खान भी मजाक उड़ा चुके हैं। हालांकि अब उन्होंने इस वीडियो को अपने चैनल से हटा दिया है।