बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बिंदास स्वभाव को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों सलमान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह करिश्मा कपूर की खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वह करिश्मा और गोविंदा के ‘सरकाई लो खटिया’ गाने का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं सलमान ने करिश्मा कपूर की सक्सेस का क्रेडिट भी खुद को दिया।
पुराना वीडियो ‘दस का दम’ शो का है, जिसमें करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने साथ में शिरकत की थी। सलमान सबसे पहले करीना से पूछते हैं कि क्या उन्हें याद है वह पहली बार कब मिल थे? इसपर करीना कहती हैं 20 साल पहले। सलमान पूछते हैं दूसरी बार कब मिले थे और करीना कहती हैं ये उन्हें याद नहीं है। करीना कहती हैं, “सेकेंड टाइम तो याद नहीं है, दरअसल फर्स्ट टाइम भी याद नहीं है।” तभी करिश्मा कहती हैं कि उन्हें याद है।
करिश्मा कहती हैं, “सलमान मुझे याद है ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई थी और सत्यम हॉल में आप बागी पिक्चर की रिहर्सल कर रहे थे। मैं भी रिहर्सल…मैं सीख रही थी डांस उस वक्त…” तभी सलमान उनकी बात को बीच में काटकर बोलने लगते हैं।
सलमान कहते हैं, “ये उस वक्त कर रही थीं पिक्चर जिसका नाम है और जो उनकी पहली पिक्चर है दो प्रेमी दो कैदी।” करिश्मा फिल्म का नाम ‘प्रेम कैदी’ बताती है। फिर सलमान कहते हैं, “प्रेम कैदी से जब इन्होंने मेरे साथ काम किया तो इनकी तकदीर ही बदल गई। और फिर इन्होंने गोविंदा के साथ काम किया और फिर वहां से जो ये खुली हैं। ये जो खुली हैं इन्होंने तो कमाल कर दिया। इतनी अच्छी एक्ट्रेस हो गईं, इतनी खुल गईं, इतनी कॉन्फिडेंट हो गईं कि इन्होंने एक गाना कर दिया।” इसके बाद सलमान ‘सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे’ गाने का स्टेप करने लगते हैं और बैकग्राउंड में म्यूजिक बजता है। करिश्मा ये देखकर हैरान हो जाती हैं। ये वीडियो रेडिट ने शेयर किया है।
सलमान खान इन दिनों ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही वह अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बनी ये फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। इसमें सलमान और कटरीना की बेमिसाल कैमिस्ट्री एक बार फिर देखने को मिलने वाली है। फिल्म का ट्रेलर काफी दिन पहले ही रिलीज हो चुका था। अब जैसे-जैसे इसकी रिलीज डेट नजदीक आ रही है मेकर्स ने इसका नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें सलमान और कटरीना फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं।
फिल्म को हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। जिसमें तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम शामिल हैं। सलमान और कैटरीना की जोड़ी इस फिल्म में छह साल बाद एक साथ नजर आने वाली है। ये साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का तीसरा पार्ट है। इसका दूसरा पार्ट साल 2017 में आया था और उसका नाम ‘टाइगर जिंदा है’ था।