बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे सलमान के फैंस ने काफी पसंद किया। मूवी का ट्रेलर अबतक ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

सलमान खान की इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कई लोगों का ये मानना है कि किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने वाली है। वहीं कुछ लोगों का ट्रेलर पसंद नहीं आया। सलमान खान की यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में भूमिका चावला, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयाल, वेंकटेश, जगपति बाबू सहित कई बड़े कलाकार अहम भूमिका में हैं। हाल ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर मुंबई में सोमवार को रिलीज हो गया।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान फिल्म की कास्ट के साथ पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने बातों बातों में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी रिलेशनशिप स्टेटस पर मुहर लगा दी! खबर है कि पलक तिवारी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिल अली को डेट कर रही हैं। अब बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कल मैंने एक ब्रेकिंग न्यूज पढ़ी। क्या भाई ने अभी अभी किया पलक का रिलेशनशिप स्टेटस कन्फर्म? पहले तो मुझे नहीं पता था कि ये पलक कौन है। दूसरा मैं यह जानकर दंग रह गया कि ये खबर आते ही शेयर मार्केट का क्रैश हो गया। बॉय गॉड, मीडिया कर क्या रही है। दरअसल शो के होस्ट फिल्म की स्टारकास्ट को स्टेज पर इंट्रोड्यूस करा रहे थे।

इस दौरान पलक तिवारी को बुलाते वक्त होस्ट को हल्की सी चोट लग गई और वह मंच गिरते-गिरते बचीं, इसी दौरान सलमान ने मजाक में बीच में बोलते हुए कहा ‘वो पहले ही गिर चुकी है।’ हालांकि यह अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सलमान खान पलक और इब्राहिम की डेटिंग अफवाहों का जिक्र कर रहे थे या फिर यह कुछ और है।

सलमान खा उड़ाया केआरके ने मजाक

वहीं केआरके ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि ‘जब हीरो बटला यानी कम हाइट वाला होता है इतने ऊंचे वाले शूज पहनना मजबूरी बन जाता है। 6 इंच अंदर से 6 इंच बाहर से मैंने देशद्रोही में पहने थे।’ मालूम हो कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा सलमान खान टाइगर 3 में भी दिखाई देंगे।