बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा को उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में बतौर होस्ट भी भाईजान नजर आते हैं। फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में सलमान का नाम शामिल किया जाता है, जिनकी अपकमिंग फिल्मों का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं। 27 दिसंबर का दिन सलमान और उनके फैंस के लिए थोड़ा स्पेशल है। दरअसल, इस दिन एक्टर अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे।
आमतौर पर देखने को मिलता है कि दिग्गज सितारों के बर्थडे के मौके पर फैंस को कोई बड़ा सरप्राइज दिया जाता है। सबसे ज्यादा चलन सुपरस्टार्स की फिल्मों का टीजर या पोस्टर जारी करने का है। सलमान खान के बारे में बता दें कि सभी को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान का इंतजार है। अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि भाईजान जन्मदिन के मौके पर फैंस को फिल्म से जुड़ा एक तोहफा दे सकते हैं।
सलमान खान जन्मदिन को फैंस के साथ मनाते हैं। हर साल बर्थडे के दिन उनकी फिल्म का पोस्टर, मूवी की घोषणा या कोई और बड़ी जानकारी शेयर की जाती है। इस बार एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ सकता है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 27 दिसंबर को बैटल ऑफ गलवान का टीजर जारी किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह अब तक का फिल्म से जुड़ा सबसे बड़ा विजुअल होगा, जो दर्शकों को कहानी की झलक दिखाएगा।
यह भी पढ़ें: Together ने ओटीटी पर दी दस्तक, डेव फ्रैंको और एलिसन ब्री की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ने बढ़ाई धड़कनें
बैटल ऑफ गलवान के बारे में बता दें कि इसका निर्देशन अपूरवा लाखिया ने किया है। फिल्म बहादुरी, बलिदान और जज्बे की कहानी को पेश करती है। सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह लीड किरदार में नजर आएंगी। वहीं, मूवी को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है, और सलमान खान इसे खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रशंसक फिल्म से जुड़े हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल माना जा रहा है कि मूवी का टीजर कल दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच आ सकता है।
