Salman Khan Tiger 3 Promo Out: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है। इसके जरिए लंबे समय के बाद भाईजान एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब जैसे ही मूवी की रिलीज डेट नजदीक आ रही है कि इसकी रिलीज को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। इसी बीच फिल्म का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सलमान-कटरीना को एक बार फिर से एक्शन मोड में देखा जा सकता है।

‘टाइगर-3’ का प्रोमो दमदार एक्शन और डायलॉग से भरा है। इसमें देख सकते हैं कि इमरान हाशनी विलेन की भूमिका में हैं और वो सलमान को चैलेंज कर रहे हैं कि इस बार देश को बर्बाद कर देंगे और उन्हें कोई नहीं रोक पाएगा। ऐसे में फिल्म में ‘भाईजान’ के पास बड़ा चैलेंज आने वाला है कि वो देश के वजूद को बचा पाते हैं या नहीं। प्रोमो के सामने आने के बाद इसकी रिलीज को लेकर फैंस और भी एक्साइटेड हो रहे हैं। ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।

5 भाषाओं में रिलीज होगी ‘टाइगर 3’

आपको बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ को पांच भाषाओं तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। इसमें एक और दिलचस्प बात है कि सलमान और कैटरीना की जोड़ी इस मूवी के जरिए पर्दे पर करीब 6 साल बाद वापसी करने वाली है। इससे पहले दोनों को साथ में हिट फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में देखा गया था। इससे पहले टाइगर फ्रेंचाइजी के दो पार्ट्स रिलीज किए जा चुके हैं। ‘एक था टाइगर’ में 2012 में रिलीज की गई थी। 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ आई थी।

बहरहाल, अगर फिल्म की रिलीज की बात की जाए तो इसे दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं और डायरेक्टर मनीष शर्मा हैं। साथ ही फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं।