Tiger 3 OTT Release: सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें इमरान हाशमी को दमदार विलेन के रोल में देखा गया था। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला और ये बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई। दुनियाभर में मूवी ने 450 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, इंडिया में बजट 300 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई। इसी बीच अब 21 दिन बाद फिल्म के ओटीटी रिलीज की चर्चा शुरू हो गई है।

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ‘टाइगर 3’ को लेकर खबर सामने आ रही है कि इसे जल्द ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘टाइगर 3’ करीब महीनेभर बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर फैंस को देखने के लिए मिल सकती है। ये वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है। साल 2017 में आई ‘टाइगर जिंदा है’ का फॉलो अप है। इसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कैमियो किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की शाहरुख खान की ‘पठान’ भी अमेजन प्राइम से रिलीज की गई थी। इसने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ओटीटी पर भी तहलका मचा दिया था। फिल्म को 2023 की शुरुआत में जनवरी में रिलीज किया गया था। इस पर काफी बवाल मचा था लेकिन, इन सबके बीच इसने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था।

‘टाइगर 3’ पर भारी पड़ी ‘एनिमल’

आपको बता दें कि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की कमाई पर गहरा असर पड़ा है। 1 दिसंबर को दो फिल्में ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ को रिलीज किया गया और दर्शकों को ये दोनों ही मूवीज पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस दोनों ही अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इनकी रिलीज के बाद सलमान की ‘टाइगर 3’ का एक दिन का कलेक्शन 1 से डेढ़ करोड़ में सिमट कर रह जा रहा है। हालांकि, फिल्म भारत में 280 करोड़ कमा चुकी है जबकि इसका बजट 300 करोड़ है। इस लिहाज से तो ये भारत में बजट का पैसा निकालने में भी असफल रही है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 459 करोड़ की कमाई कर ली है, जो कि ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ की कमाई के हिसाब से बेहद ही कम है। जबकि सलमान खान का स्टारडम शाहरुख और सनी देओल से कम नहीं है।