Salman Khan Tiger 3 Booking: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। धड़ल्ले से लोग इसकी एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। फिल्म को दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसी बीच इसमें 10 और 20 मिनट के सीक्वेंस का मामला सामने आया है, जो काफी दिलचस्प बताया जा रहा है। इसकी जानकारी एक बॉलीवुड एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी है। इसमें भाईजान की 30 मिनट की कहानी का भी राज खुला है, जिसके तहत पता चला है कि ‘टाइगर 3’ में सलमान की एंट्री काफी खतरनाक होने वाली है।

पहले जानकारी सामने आई कि ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के 12 ऐक्शन सीक्वेंस हैं। अब इसी कड़ी में पता चला है कि सलमान खान का 10 मिनट का एंट्री सीक्वेंस भी होगा। फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि सलमान खान ने फिल्म में कई यादगार इंट्रो सीक्वेंस दिए हैं। ये उन पलों में से है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। मनीष ने इसके पिछले सीक्वेल का जिक्र करते हुए कहा कि टाइगर के रूप में उनकी इंस्टॉलमेंट मन को झकझोर देने वाली रही है। इसलिए, ये जरूरी था कि सलमान को फिल्म के लिए अलग तरह से तैयार किया गया। इसमें एक्टर के बेहतरीन एक्शन, स्टंट, ग्रिप और अफेक्ट वाली टीम ने एक साथ मिलकर भाईजान का 10 मिनट का सीक्वेल तैयार किया है, जो उनकी एंट्री को धांसू और यादगार बनाता है।

शाहरुख का कैमियो भी होगा खास

वहीं, फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर कमाल आर खान ने खुलासा किया है कि इसमें सलमान खान के साथ शाहरुख खान की भी एंट्री दमदार होने वाली है। केआरके के मुताबिक, फिल्म में किंग खान का कैमियो करीब 20 मिनट तक हो सकता है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान टाइगर 3 में हैं और यह 20 मिनट का कैमियो होने वाला है जो बहुत ही गलत है। शाहरुख खान को ऐसा नहीं करना चाहिए था।’

दीवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म ‘टाइगर 3’ को दीवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ के बाद यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है।

बहरहाल, अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसने अभी तक 12.43 करोड़ कमा लिए हैं। इसके 4 लाख 62 हजार टिकट बिक चुके हैं। माना जा रहा है कि इसकी दीवाली ओपनिंग बहुत ही शानदार होने वाली है। खैर, अब तो रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि इसे लोगों से कैसा रिस्पांस मिलता है?