सलमान खान केवल नाम के लिए ही बॉलीवुड दबंग नहीं हैं, उनका रुआब बताता है कि वह किसी से नहीं डरते। मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी ने सलमान खान को लेकर ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें सलमान ने उन्हें सेट से बाहर फिंकवाने की धमकी दी थी। बता दें कि दबंग एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के फैमिली फ्रेंड हैं, बावजूद इसके उन्होंने नमाशी को डरा दिया था।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नमाशी ने कहा कि जो इज्जत और नाम उनके पिता ने कमाया है, उससे उन्हें और उनके भाई मिमोह को करियर में काफी मदद मिली है। नमाशी ने ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन रोज मिथुन का हाल चाल लेते हैं। उन्होंने कहा, यहां तक कि सलमान भी हमेशा उनके और मिमोह दोनों के को सलाह देते रहे हैं।
लहरें रेट्रो के साथ बात करते हुए मिमोह ने बताया कि सलमान की फिल्म ‘सुलतान’ के सेट पर थे और वहां अन्य स्टार किड भी थे। जिनका नाम मिमोह ने नहीं लिया। मिमोह ने बताया कि सलमान ने दूसरे स्टार-किड से कहा कि उनकी तर मिमोह को स्ट्रगल करने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है। मिमोह ने कहा कि सलमान हमेशा से एक बहुत ही समझदार व्यक्ति रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री के वर्किंग कल्चर को समझते हैं।
नमाशी ने सलमान के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “सलमान भाई राधे के लिए शूट कर रहे थे। मैंने तभी ‘बैड बॉय’ का शूट खत्म किया था और मैं उन्हें मेहबूब (स्टूडियो) मिलने चला गया। मैं गया और उनके पैर छू लिए और मैं कैमरा पर कह सकता हूं, ‘फक्…. ऑफ’। उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा, ‘मैं तुम्हारे जितना ही हूं, मेरे साथ ये सब बकवास चीज मत करना। अगर तुमने दोबारा ऐसा किया, खासकर दिशा पाटनी यहां बैठी है, मैं तुम्हें सेट के बाहर फेंक दूंगा। तो रूल नंबर वन, कभी सलमान खान के पैर मत छूओ।”
नमाशी ने कहा कि उनके पिता के सभी दोस्त हमेशा उनके और मिमोह के लिए खड़े रहे हैं। चाहे वो गोविंदा हों, सुनील शेट्टी, शाहरुख खान या जैकी श्रॉफ हों।