सलमान खान ने अपनी फिल्म सुल्तान को मिल रहे प्यार के लिए अपने फैन्स को शुक्रिया कहा। रिलीज के चार दिन में ही फिल्म 150 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर चुकी है। ये फिल्म ना केवल 2016 की बिगेस्ट ओपनर है। बल्कि हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म को मिली इस जबर्दस्त सफलता पर सलमान ने ट्विटर के जरिए अपने फैन्स को शुक्रिया कहा।
Read Also:
Sultan को मिली मोटी ईदी, दूसरे दिन भी कमाई का नया रिकॉर्ड बना सकती है सलमान खान की फिल्म
सलमान की पिछली फिल्मों की बात करें तो तीन दिन के कलेक्शन में बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो टॉप पर थीं। लेकिन सुल्तान ने सभी के रिकॉर्ड तोड़ दिए। बजरंगी भाईजान की तीन दिन की कमाई 102.6 करोड़ थी, प्रेम रतन धन पायो ने तीन दिन में 101.47 करोड़ कमाए थे। लेकिन सुल्तान ने तीन दिन में 105.34 करोड़ की कलेक्शन की। इसके साथ ही सलमान के नाम 100 करोड़ क्लब में सबसे ज्यादा फिल्में होने का रिकॉर्ड भी हो गया। इस लिस्ट में शाहरुख खान के नाम 6 फिल्में, अजय देवगन और अक्षय कुमार के नाम 5-5 फिल्में, आमिर खान के नाम 4 फिल्में और ऋतिक के नाम 3 फिल्में हैं।

Read Also:
Sultan के डायरेक्टर बोले, आसानी से शर्ट नहीं उतारते सलमान…करनी पड़ती हैं बड़ी मिन्नतें
2016 में सलमान की सुल्तान तीसरी फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है। इससे पहले एयरलिफ्ट और हाउसफुल-3 शानदार कलेक्शन के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थीं।

