बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। हिंदी सिनेमा को उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। इन दिनों भाईजान के नाम से मशहूर एक्टर बिग बॉस 19 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खैर, बात जब सलमान की फिल्मों की होती है, तो लोगों के दिमाग में उनकी कुछ कल्ट फिल्मों का नाम जरूर आता है। इतना ही नहीं, फैंस उनकी कुछ पुरानी फिल्मों के सीक्वल का इंतजार भी करते हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर ‘तेरे नाम’ को शामिल किया जाता है। फाइनली अब इसके सीक्वल से जुड़ा एक अपडेट आया है।

तेरे नाम के बारे में बता दें कि इसमें सलमान खान और भूमिका चावला ने लीड रोल की निभाया था। यह कल्ट रोमांटिक फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी और करीब दो दशक बाद भी इसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। फिलहाल इसके सीक्वल बनने की जानकारी सामने आ रही है। सवाल खड़ा होता है कि इसके लिए क्या सलमान खान ने हामी भर दी है या नहीं।

फिल्मी गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही है कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला फ्रेंचाइजी के राइट्स हासिल करने के लिए बात कर रहे हैं। तेरे नाम के फिल्म निर्माता सुनील मनचंदा और मुकेश तलरेजा से उनकी बातचीत जारी है। बता दें कि नाडियाडवाला को इस बात की पूरी उम्मीद है कि सीक्वल में भी सलमान खान ही नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘तुमसे मेरे सरताज मोहब्बत करते हैं’, जब कमाल अमरोही की पहली पत्नी ने मीना कुमारी से रोते हुए कही थी ये बात, अभिनेत्री को दिए थे 250 रुपये

सलमान खान क्या हो गए फिल्म के लिए तैयार?

मिड-डे की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सलमान ने इसके बारे में सुना जरूर है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इससे जुड़ा कुछ पेश नहीं किया गया है। सलमान खान हर प्रोजेक्ट में कारगर स्क्रिप्ट, बजट और अधिकारों का बंटवारा भी देखते हैं। यही कारण है कि तमाम चीजें फाइनल होने से पहले एक्टर कोई वादा नहीं करते हैं। सूत्र ने इस बात की जानकारी भी दी कि नाडियाडवाला रचनात्मक स्वतंत्रता के लिए फिल्म के अधिकार लेना चाहते हैं।

तेरे नाम के बारे में रिपोर्ट में एक रोचक बात यह भी बताई गई है कि फिल्म में नई रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी। अगर भाईजान फिल्म करते हैं, तो उनके साथ कोई और एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर करेंगी। सूत्र ने इस बात का भी दावा किया है कि नाडियाडवाला कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सलमान का ही चयन करेंगे। इसके अलावा, कास्ट फाइनल होने के बाद डायरेक्टर के नाम से पर्दा उठाया जाएगा।