शाहरुख खान की फिल्म ZERO जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस फिल्म में खास बात ये भी है कि लंबे वक्त के बाद इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान संग सलमान खान फिल्म के एक गाने में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। ऐसे में दर्शक फिल्म का बेसब्री से वेट हो रहा है। फैन्स के अलावा इस फिल्म को लेकर शाहरुख तो क्या सलमान खान भी काफी एक्साइटेड हैं। सलमान खान की इस एक्साइटमेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सलमान खान अपने बी-टाउन फ्रेंड शाहरुख खान की फिल्म के एक गाने में जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं।
सलमान खान फिल्म ZERO के गाने ‘इश्कबाजी’ में शाहरुख के साथ चुलबुल स्टाइल में डांस करते दिख रहे हैं। इस गाने में सलमान ने जैसे परफॉर्म किया यह देख कर जीरो की टीम काफी चकित थी। इस गाने को मुंबई के सुबुरबन स्टूडियो में शूट किया गया। इस गाने की शूटिंग वाले दिन सलमान खान शाहरुख खान की ‘जीरो’ के लिए अपने तय समय से पहले ही स्टूडियो में पहुंच गए थे। सलमान को ऐसे जल्दी आते देख शाहरुख खान की ZERO टीम काफी सरप्राइज हो गई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की यूनिट से एक मेंबर ने बताया, ‘सलमान खान फिल्म का एक गाना शूट करने के लिए बहुत जल्द पहुंच गए। तय वक्त से पहले ही। सलमान शाहरुख की फिल्म के इस गाने के लिए काफी एक्साइटेड थे। इस गाने में लंबे वक्त के बाद शाहरुख सलमान साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे थे। ऐसे में सलमान चाहते थे कि सब कुछ परफेक्ट रहे। चाहे कैमरा ऑफ हो या ऑनशाहरुख और सलमान भाई जैसी बॉन्डिंग रखते हैं।’

बता दें, इससे पहले सलमान खान और शाहरुख खान फिल्म करण अर्जुन में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में दर्शकों ने दोनों खान्स की इस जोड़ी को बहुत पसंद किया था। अब शाहरुख और सलमान खान की ये जोड़ी फिल्म जीरो के इस गाने के जरिए फैन्स को साथ दिखाई दे रही है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दो हिरोइन्स हैं। अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं।





