बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman khan) पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टर के निशाने पर हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। बिश्नोई गैंग से ‘भाईजान’ को मारने की धमकी मिली है, जिसकी वजह से उन्होंने हाल ही में एक बुलेट प्रुफ कार भी खरीदी है, जो कि मोडिफाई है। इसके साथ ही एक्टर को Y+ सिक्योरिटी भी मिली है। वो हर समय हाई सिक्योरिटी में रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने इस मामले को लेकर अपना रिएक्शन दिया है और बताया है कि उनके आस-पास इतनी ज्यादा बंदूके होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई बार तो वो भी इसकी वजह से काफी डर जाते हैं।

हाई सिक्योरिटी से होती है परेशानी- सलमान खान

दरअसल, सलमान खान बीते दिन ही रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में नजर आए। यहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई बड़े खुलासे किए। साथ ही जान से मारने की मिली धमकी पर भी एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है। ‘भाईजान’ कहते हैं कि ‘सुरक्षा, असुरक्षा से बेहतर है। हां, सुरक्षा है। अब सड़क पर साइकिल चलाना और कहीं भी अकेले जाना मुमकिन नहीं हो पाता है। इससे बड़ी परेशानी तो ये है कि जब भी मैं ट्रैफिक में होता हूं तो वहां काफी सिक्योरिटी होती है। गार्डों की गाड़ियों की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कत होती है। वो लोग मुझे लुक भी देते हैं। लेकिन, मेरे प्यार फैंस बहुत गंभीर खतरा है, इसलिए सिक्योरिटी दी गई है।’

इसके साथ ही सलमान खान कहते हैं कि ‘मैं वही कर रहा हूं, जो मुझसे करने के लिए कहा जा रहा है।’ वो इस बीच अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के एक डायलॉग की चर्चा भी करते हैं और कहते हैं कि ‘They Have to be lucky 100 times, I Have to be lucky Once’ यानी कि उन्हें 100 बार भाग्यशाली होने की जरूरत है और मुझे केवल एक बार।

बंदूकों से घिरे रहते हैं सलमान खान

सलमान खान ने इस इंटरव्यू में कहा कि ‘वो सभी जगह पूरी सुरक्षा के साथ जाते हैं और उन्हें ये भी जानते हैं कि जो होना है वो हो कर ही रहेगा। चाहे कोई कुछ भी कर ले। ऐसे में ये सब सोचकर वो बिना सुरक्षा के घूमने नहीं लगेंगे। उनके पास आजकल बहुत सारे शेरा हैं और इतनी ज्यादा बंदूकों से घिरे रहते हैं कि कभी-कभी उन्हें खुद भी डर लगने लगता है।’

नाबालिग ने भी दी थी सलमान खान को धमकी!

बीते कुछ दिनों पहले ही मुंबई पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। कथित तौर पर उस पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने का आरोप था। इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से कहा गया था कि 10 अप्रैल को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल आया था। कॉलर ने खुद को राजस्थान के जोधपुर से रॉकी भाई बताया था और कहा था कि वो एक गौ रक्षक है। उस कॉलर ने सलमना खान को ‘खत्म’ करने की धमकी दी थी।