होली आने वाली है मगर उससे पहले ही सलमान खान ने फैंस को होली के रंग में भिगो दिया है। सलमान खान की मच अवेटेड मूवी ‘सिकंदर’ से ‘बम बम भोले’ गाना रिलीज हो गया है। कल गाने का टीजर सामने आया था, और अब फैंस को इसका फुल वर्जन देखने को मिल रहा है। इस धमाकेदार गाने में शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन का दमदार रैप भी शामिल है, जो इसे और शानदार बना रहा है।
खास बात यह है कि इस रैप में ‘द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट’ से जुड़े किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी भी नजर आ रहे हैं, जो गाने को एक दमदार और एनर्जेटिक वाइब दे रहे हैं। गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है, और सलमान खान-रश्मिका मंदाना का जबरदस्त परफॉर्मेंस इसे और खास बना रहा है।
Holi Special: जब राज कपूर की होली पार्टी की वजह से बचा था अमिताभ बच्चन का डूबता करियर
अभी देखें ‘बम बम भोले’ गाना
कब रिलीज हो रही है ‘सिकंदर’?
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को लेकर सिर्फ दर्शकों ही नहीं बल्कि एग्जीबिटर्स के बीच भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियाडवाला और फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं ए. आर. मुरुगदोस। देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की फिल्म ईद पर कितनी बड़ी ओपनिंग करती है।