बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman khan) ‘टाइगर 3’ की रिलीज के बाद से अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वो साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर बीते दिन ही जारी किया गया है, जिसमें सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री कमाल की लगी है। इसे दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। सलमान की एक्टिंग से लोग खुश नजर नहीं आए हैं। ऐसे में ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान ‘भाईजान’ ने ‘सिकंदर’ के बॉक्स ऑफिस को लेकर प्रिडिक्शन कर दिया है।
‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में सलमान खान से उनकी फिल्मों और ‘सिकंदर’ के हिट और फ्लॉप को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, ‘होली, दिवाली, न्यू ईयर, फेस्टिवल हो या फिर ना हो। लोग प्यार देते हैं। पिक्चर अच्छी हो या फिर बुरी हो। वो 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं।’ इसके बाद सलमान हंसने लगते हैं। इसके साथ ही होस्ट कहते हैं, ‘3-4 दिन में 200 सर।’ इसके बाद सलमान फिर से कहते हैं, ‘हां 200…100 तो बहुत पहले की बात है।’
सलमान खान का ‘सिकंदर’ को लेकर बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन देखकर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस भाईजान की फिल्म को पहले ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। कोई कह रहा है कि ये 100 करोड़ के साथ ओपनिंग करेगी तो कोई कह रहा है कि फिल्म 2300 करोड़ कमाएगी। खैर, ये तो रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है।
कैसा रहा सलमान खान का 5 सालों का बॉक्स ऑफिस?
बहरहाल, अगर सलमान खान की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात की जाए तो पिछले 5 सालों में ये कुछ खास नहीं रहा है। इसमें अधिकतर फिल्में सेमी हिट या फिर फ्लॉप फिल्में देखने के लिए मिली हैं। कोविड 19 के बाद से एक्टर स्क्रीन पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।
साल 2018 में सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ आई थी, जिससे बॉबी देओस ने धमाकेदार कमबैक किया था लेकिन, फिल्म एवरेज ही साबित हो पाई थी। इसके बाद एक्टर ने 2019 में ‘भारत’ (सेमी हिट), ‘दबंग 3’ (सेमी हिट), 2021 में ‘अंतिम’ (फ्लॉप), ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (फ्लॉप- ओटीटी रिलीज), 2023 में ‘किसा का भाई किसी की जान’ (फ्लॉप) और ‘टाइगर 3’ (सेमी हिट) जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों से देख सकते हैं कि एक्टर की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस ग्राफ कुछ खास नहीं रहा। वहीं, ‘सिकंदर’ को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी कुछ खास नहीं है। लोगों का कहना है कि फिल्म में वही बासी डायलॉगबाजी और एक्शन है, जो सलमान हमेशा से ही दिखाते आ रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि रश्मिका के साथ उनकी जोड़ी कुछ कमाल दिखा पाती है या नहीं।
सलमान ने एक समय लगातार 10 हिट फिल्में देकर एक रिकॉर्ड बना डाला था, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी पिक्चर देने का एक अलग ही ट्रेंड शुरू कर दिया था। उन्हीं की फिल्में पिछले 5 सालों से कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।