सलमान खान ने बॉलीवुड में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री भी थीं और उन्हें इस मूवी के लिए सलमान से भी ज्यादा पैसे बतौर फीस मिले थे। दोनों ही स्टार्स के लिए फिल्म पत्थर का मील साबित हुई थी। लेकिन, क्या आपको पता है कि सूरज बड़जात्या को सलमान हीरो मैटेरियल नहीं लगते थे? डायरेक्टर ने बताया कि पहली मुलाकात में एक्टर उन्हें प्रभावित नहीं कर पाए थे। सूरज बड़जात्या ने सलमान के साथ उनकी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया है। चलिए बताते हैं सलमान पसंद ना होने के बाद भी डायरेक्टर ने उन्हें बतौर हीरो फिल्म में क्यों कास्ट करने का फैसला किया था।

सलमान खान बॉलीवुड के फेमस राइटर सलीम खान के बेटे हैं। वो भले ही स्टार राइटर के बेटे हैं लेकिन, फिल्मों में करियर बनाना उनके लिए भी आसान नहीं रहा है। भाईजान ने शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कतें उनके कद को लेकर होती थी। हाइट छोटी होने की वजह से वो फिल्ममेकर्स को हीरो मैटेरियल नहीं लगते थे। ऊपर से उनको डांस भी नहीं आता था। सलमान ने फिल्मों में करियर की शुरुआत ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी। इसमें उनका सपोर्टिंग रोल था। लेकिन, बतौर हीरो उनकी एंट्री डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से हुई थी। ऐसे में सूरज बड़जात्या ने मिड डे से सलमान संग उनकी पहली मुलाकात के बारे में बताया है।

डायरेक्टर ने बताया कि वो अपनी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए हीरो की तलाश कर रहे थे। इस बीच उनको पता चला कि सलमान खान हीरो बनने की प्लानिंग कर रहे हैं। जब उन्होंने सलमान के डेब्यू के बारे में सुना तो पहले तो उनको लगा कि सलीम खान का बेटे उनके साथ काम क्यों करना चाहेगा? क्योंकि डायरेक्टर सूरज भी इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे थे। डायरेक्टर ने बताया कि सलमान खान ने भी सोच रखा था कि वो इस प्रपोजल को ठुकरा देंगे। क्योंकि वो एक संत व्यक्ति की भूमिका नहीं निभाना चाहते थे। अब राजश्री प्रोडक्शन के अधिकतर एक्टर्स की छवि ऐसी ही थी।

सूरज बड़जात्या को हीरो नहीं लगते थे सलमान खान

सूरज बड़जात्या ने आगे बातचीत में सलमान खान को लेकर बताया कि जब वो उनसे मिले तो उस मुलाकात में सलमान उन्हें हीरो मैटेरियल लगे ही नहीं। डायरेक्टर बताते हैं कि सलमान खान बहुत छोटे कद के लड़के थे और वो उनको बिल्कुल भी हीरो जैसे नहीं लगे थे। वो बताते हैं कि जब उन्होंने उनकी फोटो देखी तो वो बेहतरीन लगे थे। ये कैमरे का कमाल का था। वहीं, आगे सलमान खान ने खुद को ‘मैंने प्यार किया’ के नरेशन में कैसे ढाला, इसके बारे में बात करते हुए सूरज ने बताया कि जब वो इंटरवल प्वॉइंट पर पहुंचे थे तो उन्होंने हाथ मिलाया और फिल्म करने का फैसला किया। लेकिन फिर उन्हें एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा था।

सूरज बताते हैं कि सलमान खान का टेस्ट वैसे नहीं हुआ था, जैसे प्लान किया गया था। डायरेक्टर ने बताया कि उनको नहीं पता कि ये गलती उनकी थी या सलमान की। लेकिन, एक्टर की आवाज में दम नहीं था। इसके बाद सूरज बताते हैं कि डांस सीक्वेंस करने लगे, रिहर्सल के लिए फराह खान को बुलाया और किसी तरह से सब कुछ गलत हो रहा था। वो अच्छा डांस भी नहीं कर रहे थे। फिर सूरज कहते हैं कि जब उन्होंने सलमान को गिटार लेकर कुर्सी पर बिठाया तो उन्होंने कैमरे पर थोड़ा सा सिर हिलाया और उन्हें पता लग गया कि उनका चेहरा, स्टाइल और रोमांस सब कुछ बिल्कुल सही था। लेकिन, वो बात नहीं कर पा रहे थे।

सूरज ने की सलमान खान की तारीफ

इसके साथ ही सूरज बड़जात्या ने सलमान खान की तारीफ की और बताया कि वो हमेशा से सच्चे इंसान रहे हैं। सलमान का हमेशा से मानना था कि फिल्म ज्यादा मायने रखती है और आज भी यही बात है। वो कहते हैं कि अगर किसी और के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं तो वो उनका पूरा समर्थन करते हैं। यहां तक कि एक्टर उनसे पूछते हैं कि उन्हें उनकी गेस्ट अपीयरेंस की जरूरत तो नहीं।

बहरहाल, अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही सिनेमाघरों में फिल्म ‘सिकंदर’ के जरिए नजर आने वाले हैं। इसके जरिए वो पहली बार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। इसे ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

SCREEN: ‘बाहर से आने वालों को मिलता है एक चांस’, अभय देओल ने की स्टारकिड्स और आउटसाइडर को लेकर बात, बोले- क्या गारंटी है कि…