Salman Khan Struggle Story: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है और आज लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं। इन्हीं में से एक सलमान खान भी है। उनके पिता सलीम खान बॉलीवुड के जाने-माने लेखक रहे, लेकिन उन्होंने फिर भी अपने पिता की मदद नहीं ली और खुद संघर्ष करते हुए अपना नाम बनाया। अब हाल ही में एक्टर अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट ‘डंब बिरयानी’ में दिखाई दिए, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्टर ने अपनी स्ट्रगल की कहानी भी सबके साथ शेयर की।
दोस्ती को लेकर क्या बोले सलमान?
सलमान खान ने पॉडकास्ट में अरहान और उनके दोस्तों के साथ दोस्ती पर बात करते हुए कहा कि मेरे कई दोस्त हैं, जो आज इतने सालों बाद भी मेरे साथ हैं। यही वो चीज है जो आपको अपने दोस्तों के साथ हासिल करनी चाहिए। इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि भले ही वह अपने दोस्तों से बहुत ज्यादा न मिल पाए, लेकिन जब भी मिलते हैं, तो उनका रिश्ता बिल्कुल वैसा ही रहता है और वह हमेशा एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने अपने शुरुआती दिनों का जिक्र किया, जब वे फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना कर रहे थे। इस दौरान उनके एक दोस्त ने उनकी मदद की थी। दबंग खान ने कहा, “जब मैं ‘सनम बेवफा’ कर रहा था, तो मेरे एक दोस्त ने मुझे 15,000 रुपये दिए थे। उस समय ये बहुत बड़ी रकम थी और तब से हम दोस्त हैं। एक्टर का मानना है कि दोस्ती में स्वार्थ नहीं होना चाहिए।
सलमान ने लगाई अरहान की क्लास
इसी पॉडकास्ट में बात करते हुए सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान की क्लास भी लगाई। दरअसल, वो और उनके दोस्त इंग्लिश में बात कर रहे थे, तो एक्टर ने कहा कि आप सब ये हिंदी में करो। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हिंदी आता नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए अगर तुम्हें हिंदी नहीं आती तो। आप उन ऑडियंस के लिए बना रहे हैं, जो पूरी हिंदी बोलते हैं।
TV Adda: एक्टिंग छोड़ कॉलेज में प्रोफेसर बन गए हैं CID के ये मशहूर एक्टर, अब इतना बदल गया है लुक
