बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने के लिए तैयार हैं और उन्होंने अपने बर्थडे की उलटी गिनती गिनना भी शुरू कर दिया है। एक्टर के साथ-साथ उनके फैंस भी अभिनेता के बर्थडे को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब जन्मदिन से पहले सलमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए जिम की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मसल्स और बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक ख़्वाहिश भी जाहिर की है, चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो क्या है।

सलमान ने बताई अपनी ख़्वाहिश

अभिनेता सलमान खान ने अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन्हें देखकर लग रहा है कि वह जिम में कसरत करने के बाद पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही अपनी आने वाली फिल्मों के लिए वह अपनी बॉडी पर भी काफी मेहनत कर रहे हैं। तस्वीरों में वह काले रंग की स्लीवलेस टैंक टी शर्ट और रॉयल ब्लू रंग के शॉर्ट्स पहने हुए हैं जिम की बेंच पर बैठे दिख रहे हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में अपनी ख़्वाहिश भी जाहिर की। एक्टर ने लिखा, “काश मैं 60 साल की उम्र में ऐसा दिख पाता। अब से 6 दिन बाद।”

यह भी पढ़ें: साल के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर मचेगा धमाल, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से ‘मिडिल क्लास’ तक ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज

उनकी इन तस्वीरों पर सेलेब्स के साथ-साथ फैंस ने भी कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है। एकता कपूर ने लिखा, “45 की उम्र में भी आप अच्छे दिखते हैं सर।” प्रीति जिंटा ने दिल वाले इमोजी शेयर किए। वहीं, कुछ फैंस ने जन्मदिन की एडवांस में शुभकामनाएं देते हुए एक्टर के लुक की तारीफ की।

‘बैटल ऑफ गलवान’ में आएंगे नजर

बता दें कि सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले हैं और वह इसकी काफी शूटिंग कर चुके हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि 27 दिसंबर को उनके जन्मदिन वाले दिन फिल्म का टीजर रिलीज हो सकता है। वहीं, 25 और 26 दिसंबर को फिल्म के एक-दो पोस्टर जारी कर सकते हैं, ताकि फैंस की एक्साइटमेंट बनी रहे।”

यह भी पढ़ें: ‘बाबा मर जाऊंगा’, ‘धुरंधर’ हिट हुई तो बोले रामदेव- रणवीर को उठाकर घुमा दिया था, आया था सलमान का फोन