Salman Khan: लॉकडाउन में लोग टाइम पास के लिए इंटरनेट पर नजरें जमाए बैठे हैं। सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मनोरंजक वीडियोज और फोटोज देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक पुराना वीडियो इस वक्त काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन साथ में धमाकेदार परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख सलमान खान और अमिताभ बच्चन माइक लेकर गाना गाते दिख रहे हैं।
फिल्म ‘साजन’ का गाना ‘देखा है पहली बार साजन की आंखों में प्यार’ । इस गाने को गाते हुए शाहरुख सलमान जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं वहीं अमिताभ बच्चन भी शाहरुख और सलमान का पूरा साथ देते और गाना गाते दिख रहे हैं। इसके बाद शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गाना भी गाते हैं। तो वहीं अमिताभ बच्चन भी ‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी’ गाना गाने लगते हैं। इस वीडियो को देख कर शाहरुख-सलमान फैंस और अमिताभ बच्चन फैंस काफी एंजॉय कर रहे हैं।
फैंस तीनों लेजेंड्स को साथ में नाचते गाते देख कर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कहा- अरे ये वीडियो कब का है, तीनों साथ में गजब। तो किसी ने कहा- शाहरुख, सलमान और अमिताभ इंडस्ट्री के तीन लेजेंड्स कम ही साथ में देखने को मिलते हैं, कमाल का परफॉर्मेंस है। एक ने कहा- भाईसाहब इतनी एनर्जी अमिताभ बच्चन क्या गा रहे, और शाहरुख सलमान क्या साथ दे रहे। एक ने कहा- अरे वाह तीनों ने एक जैसे काले चश्में भी पहने हैं। देखें वीडियो:-
बता दें, देश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है। ऐसे में इस वक्त सभी अपने अपने घरों में हैं। स्टार्स भी इन दिनों अपने अपने घरों में ही एंजॉय कर रहे हैं, कई सेलेब्स तरह तरह की एक्टिविटी भी कर रहे हैं। कोई गाना गा रहा है, तो कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहा है। सलमान खान भी पनवेल अपने फॉर्महाउस में रुके हुए हैं। उनके साथ जैकलीन फर्नांडीस और यूलिया वंतूर भी हैं। तो वहीं सलमान की फैमिली भी वहीं रुकी है।