बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान 59 साल के हो गए चुके हैं और अब फैंस को उनके चेहरे पर उम्र दिखने लगी है। ‘सिकंदर’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने बताया था कि एक्शन सीन करते हुए उन्हें बहुत चोट आई हैं। इस फिल्म के दौरान भी उनकी पसली में चोट लग गई थी। अब सलमान ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के लिए तैयार हैं, लेकिन उनका मानना है कि अब उनके लिए एक्शन करना मुश्किल होता जा रहा है।
मुंबई में एक इवेंट के दौरान सलमान ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म के बारे में बात की। उनकी ये फिल्म 2020 में हुए भारत-चीन के बीच गलवान घाटी विवाद पर आधारित है। इस फिल्म के लिए सलमान को बहुत एक्शन करने होंगे, लेकिन एक्टर की मानें तो अब उनके लिए फिजिकली ये सब काफी मुश्किल होता जा रहा है।
अपनी इस मच अवेटेड फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा है, “ये फिल्म फिजिकली काफी मुश्किल है। हर साल, हर महीने, हर दिन ये और भी मुश्किल हो रहा है। अब मुझे ट्रेनिंग के लिए और समय देना पड़ता है। पहले मैं एक या दो हफ्ते में तैयारी कर लेता था, अब मुझे दौड़ना, किकिंग, पंचिंग और बाकी सब भी ठीक करना पड़ता है। ये फिल्म की डिमांड है।”
ठंड में शूटिंग से सलमान को है दिक्कत
सलमान खान ने बताया कि वो इस फिल्म को साइन करते समय बहुत खुश थे। मगर इसकी शूटिंग काफी कठिन होने वाली है, क्योंकि इसे ठंडे पानी में शूट किया जाना है। सलमान ने कहा, “जब मैंने फिल्म साइन की, मुझे लगा ये बहुत शानदार है, लेकिन इसे करना बहुत ही मुश्कि है। मुझे लद्दाख में 20 दिनों तक शूटिंग करनी है और रोज 7 से 8 घंटे ठंडे पानी में शूट करना है।” सलमान ने बताया कि इसी महीने फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।
सलमान की टूट चुकी हैं हड्डियां
‘सिकंदर’ फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में सलमान से इस फिल्म के एक्शन को लेकर पूछा गया कि क्या उम्र बढ़ने के साथ उनको एक्शन फिल्में करना मुश्किल लगता है? इस पर सलमान ने कहा था, “मेरे शरीर की हर हड्डी दो-तीन बार टूट चुकी है। हर लिगामेंट 2-3 बार फट चुका है। हमें तब आराम भी नहीं मिला। इस फिल्म में कोई बॉडी शॉट नहीं है। अगर होता तो मैं कुछ हफ़्तों में दुबला हो जाता। ये कोई बड़ी बात नहीं है। दुबला न होने पर भी मेरे पास सिक्स-पैक है। मेरी मांसपेशियां इतनी बिग हैं कि अगर मैं थोड़ा मोटा भी हो जाता हूं तो वे बाहर निकलने लगती हैं। लोग इसे मुद्दा बनाते हैं, लेकिन मेरे लिए ये कोई मुद्दा नहीं है। अगर आपके पास सिक्स-पैक है लेकिन आपका वजन सिर्फ़ 55 किलो है, तो क्या मतलब है?” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…