सलमान खान का जन्मदिन आ रहा है और वो 60 साल के होने वाले हैं। उन्हें फिल्म इ़ंडस्ट्री में काम करते हुए 36-37 साल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि वो एक्टिंग नहीं करना जानते। दरअसल सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सलमान खान ने कहा कि वह खुद को कोई महान अभिनेता नहीं मानते।
फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक इंटरैक्टिव सेशन में सलमान खान ने अपने तीन दशक से ज्यादा लंबे करियर को लेकर बात की। अपनी शोहरत, विरासत या हिट फिल्मों पर रोशनी डालने के बजाय उन्होंने इस इवेंट में मजाकिया अंदाज में काफी कुछ कह दिया। दरअसल उनसे उनके अभिनय के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “अभिनय तो इस पीढ़ी से भी चला गया है।” इसके बाद खुद पर तंज कसते हुए सलमान ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं कोई बहुत ही कमाल का अभिनेता हूं। आप मुझे कुछ भी करते हुए देख सकते हैं, लेकिन अभिनय करते हुए नहीं देखेंगे।”
सलमान ने आगे कहा, “वो मुझसे होता ही नहीं है। जैसा फील होता है, वैसा ही करता हूं। बस यही है।” उनके बयानों ने फैंस को हंसी से लोटपोट कर दिया। इसके बाद होस्ट ने दर्शकों से उनकी राय पूछी, जिस पर लोगों ने खुशी-खुशी नहीं कहकर जवाब दिया। इस पर सलमान ने आगे कहा, “कभी-कभी जब मैं रोता हूं, तो मुझे लगता है आप लोग मुझ पर हंस देते हो।”
इसी इवेंट के दौरान खान की रेड कार्पेट पर जॉनी डेप से मुलाकात भी हुई। बॉलीवुड अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्रीज के बीच बढ़ते क्रॉस-कल्चरल एक्सचेंज की सराहना की, और उनकी स्टाइलिश मौजूदगी ने निस्संदेह उनकी ग्लोबल अपील को भी दर्शाया। बातचीत के दौरान उन्होंने इस फेस्टिवल में शामिल होने के प्रति अपनी पसंद जाहिर करते हुए कहा, “मुझे यहां बहुत अच्छा लगता है। मुझे सऊदी पसंद है। यहां के बहुत से लोग संस्कृति को पसंद करते हैं। यह अच्छा लगता है। मैं आजकल यहां काफी आता-जाता रहता हूं, तो यह अच्छा है।”
यह भी पढ़ें: तेलुगु एक्टर शिवाजी ने दी महिलाओं को साड़ी पहनने की सलाह तो भड़कीं चिन्मयी श्रीपदा- उन्हें धोती पहननी चाहिए
सलमान खान के लिए आगे क्या
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार एक्शन-थ्रिलर सिकंदर में देखा गया था, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना सह-कलाकार थीं। इसके बाद उन्होंने आर्यन खान की The Ba*ds of Bollywood में एक कैमियो अपीयरेंस दिया और टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट किया।
