Salman Khan On AR Murugadoss: इसी साल मार्च में ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई थी। इसके बाद मूवी के डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने कई इंटरव्यू में अभिनेता पर आरोप लगाए कि वह सेट पर लेट आते थे। हालांकि, उस समय अभिनेता ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन हालिया ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता के साथ बात करते हुए उन्होंने मुरुगदॉस को करारा जवाब दिया है।
इसके अलावा इसी दौरान सलमान खान ने अरिजीत सिंह के साथ अपनी लड़ाई का भी जिक्र किया। एक्टर ने कहा कि दोनों के बीच गलतफहमी हो गई थी और ये गलतफहमी सलमान की तरफ से थी। चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा।
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन की फिल्म को लेकर एटली ने दिया हिंट, बोले- कुछ ऐसा बनाने की…
सलमान ने अरिजीत कंट्रोवर्सी पर किया रिएक्ट
साल 2014 में सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच एक अवॉर्ड फंक्शन में बात करते हुए बहस हो गई थी और इसके बाद दोनों ने साथ काम नहीं किया। फिर लगभग 9 साल बाद दोनों के बीच रिश्ते ठीक हो गए थे। अब इस पर सलमान ने बात की है। रविवार को ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता आए, जिन्होंने आते ही सलमान से कहा कि वो उनके सामने आने से घबरा रहे थे, क्योंकि उनकी शक्ल अरिजीत सिंह से मिलती है। ये सुनकर सलमान खान हंस पड़े।
इसके आगे अभिनेता ने कहा, “अरिजीत और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं, वो गलतफहमी थी और वो गलतफहमी मेरी साइड से हुई थी। उसके बाद उसने मेरे लिए गाने भी किए। ‘टाइगर’ में किया और अब आगे ‘गलवान’ में कर रहा है।”
मुरुगदॉस को दिया करारा जवाब
रवि के साथ बात करते हुए सलमान ने ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर मुरुगदॉस को भी जवाब दिया। दरअसल, रवि ने अभिनेता ने उनकी फिल्मों को लेकर कई सवाल किए, जिसके उन्हें गलत जवाब देने थे। कॉमेडियन ने पूछा कि आपकी ऐसी कौनसी मूवी है, जिसमें आपको लगा कि ये क्या कर दिया। इस पर सलमान ने जवाब दिया, “ऐसी तो काफी सारी पिक्चरें हैं। जैसे कि ‘निश्चय’, ‘सूर्यवंशी’… कमाल कर दिया है।” भाईजान की बातें सुनकर रवि हंसने लगे।
फिर रवि ने पूछा कि नई फिल्मों के बारे में बताना चहेंगे आप, इस पर ‘दबंग खान’ ने जवाब दिया, “नई में ऐसी कोई नहीं है, लोग कहते हैं ‘सिकंदर’, लेकिन मैं नहीं मानता। उसका प्लॉट बहुत अच्छा था, लेकिन क्या है कि ना मैं सेट पर रात में 9 बजे पहुंचता था। तो उसमें गड़बड़ी हो गई। मेरी पसलियां टूटी थीं, मेरे डायरेक्टर साहब हैं, उन्होंने ये कहा।”
सलमान ने मुरुगदॉस पर कसा तंज
इसके बाद सलमान खान ने मुरुगदॉस पर तंज कसते हुए कहा, “लेकिन उनकी पिक्चर अभी एक रिलीज हुई है, जिसमें एक्टर 6 बजे पहुंचता था। पहले तो ये पिक्चर थी मुरुगदॉस और साजिद नाडियाडवाला की। उसके बाद साजिद पहले कलटी (छोड़ दिया), उसके बाद मुरुगदॉस वापस से हट गया।
‘मदरासी’ करके पिक्चर उन्होंने डायरेक्ट की है, जो अभी रिलीज हुई है। बहुत बड़ी फिल्म है और उतनी ही बड़ी… ‘सिकंदर’ से बड़ी… लेकिन ब्लॉकबस्टर, क्योंकि गलत बोलना है न, तो वो पता नहीं किसके साथ शूटिंग कर रहे थे, 9 बजे से लेकर 10-10:30 बजे तक।”