TV Adda: सलमान खान की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस ने हर इंतजाम कर दिए हैं और एक्टर ने अपने लिए दुबई से बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मंगवा ली है। कयास लगाए जा रहे थे कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार को होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच भाईजान शो के सेट पर पहुंचे। उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ बातें की और इसी बीच उन्होंने कहा कि उन पर बहुत से लांछन लगे, जिसके कारण उनके माता-पिता को भी बहुत कुछ झेलना पड़ा।

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को पहली बार ‘बिग बॉस’ के सेट पर देखा गया। इस एपिसोड का प्रोमो आ गया है, जिसमें सलमान खान को ढेर सारी बातें करते देखा गया। सलमान खान ने कहा, “किसी के ऊपर इतना बड़ा लांछन लगाया जाए, उसकी फैमिली का क्या होता होगा। उनके ऊपर क्या नजर से लोग देखते होंगे कि आपका बेटा, घरवाले कहते हैं कि औरतें इसके साथ सेफ नहीं हैं। मैं ये जानता हूं, मेरे ऊपर भी बहुत लांछन लगाए गए हैं, तो मुझे पता है मेरे माता-पिता किस दौर से गुजरे हैं।”

क्या है मामला?

दरअसल ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के वक्त सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। इसके लिए उन्हें सजा भी सुनाई गई थी। बिश्नोई समाज इस बात से अब तक नाराज है और चाहता है सलमान खान उनसे माफी मांगे। सलमान खान को लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है और कुछ दिन पहले इस गैंग ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी करवाई। अब हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली और सलमान खान को चेतावनी दी है।

इन सबसे सलमान खान का परिवार काफी परेशान है, उनके घरवालों को हर पल सलमान की चिंता सता रही है। सलीम खान ने एबीपी से बातचीत करते हुए ये तक कहा कि सलमान निर्दोष हैं, उन्होंने आज तक कॉकरोच नहीं मारा, वो हिरण का शिकार क्यों करेंगे। उनका कहना है कि मामला रंगदारी है। सलीम ने कहा कि बार-बार धमकी मिल रही है- ‘नहीं छोड़ेंगे, नहीं छोड़ेगे।’

सलमान की सिक्योरिटी टाइट

सलमान खान को मुंबई पुलिस ने Y+ सिक्योरिटी दे दी है और बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार मिल रही धमकियों के बीच वो बिग बॉस के सेट पर कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे और जब तक भाईजान ने शूट किया बाहर 60 से अधिक लोग उनकी सुरक्षा में खड़े रहे। इसके साथ ही पैपराजी की तरफ से भी फैसला लिया गया कि सलमान की सेफ्टी को देखते हुए वो लोग फिलहाल उन्हें कैप्चर करने के लिए इकट्ठा नहीं होंगे।