बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय के बाद एक बार फिर आमने-सामने होंगे। दरअसल, सलमान खान की ‘रेस 3’ और ऐश्वर्या राय बच्चन की ‘फन्ने खां’ बॉक्स ऑफिस पर 2018 ईद के मौके पर एक साथ रिलीज होंगी। यह पहली बार होगा जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्में एक दूसरे से बॉक्स ऑफिस में भिड़ेंगी। सलमान खान ने अपनी अप-कमिंग फिल्म रेस 3 के लिए ईद 2018 को पहले ही बुक कर लिया था। वहीं ऐश्वर्या राय की फिल्म के प्रोड्यूसर ने अपनी फिल्म ‘फन्ने खां’ की रिलीज डेट भी ईद के मौके पर ही रखी है।
इसके चलते अब बॉलीवुड के इन दो दिग्गज एक्टर्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहली बार क्लैश कर रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फन्ने खां के प्रोड्यूसर ने ये स्टेटमेंट जारी कर कहा कि फिल्म फन्ने खां 15 जून 2018 को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।’ ट्रेड ऐनेलेस्ट तरण आदर्श ने भी इस न्यूज को ट्वीट कर कन्फर्म किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा है, ‘यह ऑफीशियल है, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव #फन्नेखां 2018 में ईद के मौके पर आ रही है।’
It’s official… #FanneyKhan confirmed for Eid 2018… Stars Anil Kapoor, Aishwarya Rai Bachchan and Rajkummar Rao.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2017
इसको लेकर अब सलमान और ऐश के फैन काफी एक्साइटेड हैं। लंबे वक्त से ऐश्वर्या राय और सलमान खान का रिलेशनशिप चर्चा का विषय रहा है। इसके बाद अब ये दोनों अपनी-अपनी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी टकराएंगे।

