बॉलीवुड के सुपरस्टर सलमान खान (Salman Khan) सालों से काला हिरण केस को लेकर चर्चा में हैं। इस केस में उन्हें जेल तक जाना पड़ा है। ऐसे में साल 2018 से उन्हें बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। उनके घर पर फायरिंग तक की गई। ई-मेल्स और लेटर्स के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। हाल ही में उनके करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिश्नोई गैंग का मानना है कि उन्होंने काला हिरण का शिकार किया है। ऐसे में सलमान खान का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पहला बार पूरे मामले पर बात करते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि वो किसी का नाम छुपा रहे हैं।

दरअसल, बिश्नोई गैंग से धमकी और काला हिरण केस को लेकर चर्चा में सलमान खान का विवादों के बीच पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वो काला हिरण शिकार को लेकर बात करते दिख रहे हैं। वो कहते हैं कि ये लंबी कहानी है और काला हिरण को मारने वाले खुद नहीं थे। सलमान खान से पूछा जाता है कि अगर वो नहीं हैं तो फिर कौन हैं और उन्होंने कभी किसी की तरफ उंगली क्यों नहीं उठाई? इस पर वो कहते हैं कि इसका कोई मतलब नहीं है।

‘किसी को भी नहीं पता एक पर्सेंट भी सच’

सलमान खान आगे कहते हैं कि उन पर कई आरोप लगे। शिकार का केस, ये केस वो केस, बदतमीजी करते हैं, मारते हैं पीटते हैं। वो दावा करते हैं कि किसी को भी एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं पता है। सलमान कहते हैं कि वो चीजों को बोल नहीं सकते हैं और ना ही बोलेंगे। इंटरव्यूअर ने कहा कि वो जानबूझकर चुप हैं? तो इस पर हामी जताते हुए कहते हैं कि वो किसी के बारे में नहीं बोलना चाहते हैं। उन्हें जरूरत नहीं है और ना ही वो बोलेंगे। उन्होंने इस दौरान अपनी लॉयलटी की बात भी कही। उन्होंने तय किया है कि वो किसी का भी नाम नहीं लेंगे। उनका मानना है कि किसी को भी दूसरे के बारे में बोलने का अधिकार नहीं होता है। वो ये भी कहते हैं कि अगर इसमें कोई और शामिल है तो उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि वो इसके बारे में बोलें।

इसके बाद इंटरव्यूअर द्वारा पूछा जाता है कि वो कर्मफल में विश्वास रखते हैं? इस पर सलमान जवाब देते हैं कि बिल्कुल करते हैं और उनका मानना है कि अगर वो कुछ गलत करते हैं तो अगले दिन ही इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

आपको बता दें सलमान खान से जुड़ा काला हिरण केस साल 1998 का है। ये फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान का मामला है। इसकी शूटिंग के लिए सोनाली बेंद्रे, सलमान खान, सैफ अली खान और करिश्मा कपूर समेत अन्य स्टार्स शूटिंग के लिए जोधपुर गए थे। इसके दौरान ही काला हिरण का शिकार किया गया था। ऐसे में अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि अगर सलमान नहीं तो फिर सैफ अली खान या फिर तब्बू ने मारा होगा। इसके साथ ही कइयों ने सलमान को सैल्यूट किया कि उन्होंने दूसरे का इल्जाम खुद के सिर ले लिया। हालांकि, इन सब रिएक्शन पर किसी स्टार्स का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया और ना ही सलमान ने कुछ कहा। लेकिन, इस क्लिप के बाद जरूर कहा जा सकता है कि वो किसी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

बहरहाल, अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो दिवाली के मौके पर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं। खबर है कि उन्होंने सिक्योरिटी के तहत इसकी शूटिंग भी मुंबई की है। इसके अलावा एक्टर ‘सिकंदर’ में भी दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए अभी इसकी शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है।