Salman Khan: सलमान खान यारों के यार है। बॉलीवुड में हर कोई उनसे बातचीत बढ़ाना चाहता है। लेकिन सलमान के दिल से रिश्ते इंडस्ट्री में बहुत कम लोगों से हैं, जिनका सलमान के दिल से डायरेक्ट कनेक्शन है। उनमें से एक हैं संजय दत्त (Sanjay Dutt) । एक्टर संजय दत्त और सलमान खान एक दूसरे के बेहद करीब हैं और अपने हर तरह के सीक्रेट्स दोनों स्टार्स एक दूसरे से शेयर करते हैं।

सलमान खान की लाइफ में संजय दत्त काफी अहमियत रखते हैं। इस बारे में उन्होंने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में जाहिर किया था। पूजा बेदी ने सलमान खान का इंटरव्यू लिया था। इस चैट शो में सलमान खान ने संजय दत्त के लिए कहा था कि वह उनके बड़े भाई जैसे हैं। इतना ही नहीं सलमान ने उस वक्त ये भी कहा था कि उनका कोई बड़ा भाई नहीं। जबकि सलमान खान के दो और भाई हैं- अरबाज खान औऱ सोहेल खान।

सलमान ने कहा था- ‘मेरा कोई बड़ा भाई है नहीं, तो मैं संजय दत्त को अपना बड़ा भाई मानता हूं, उसका कोई छोटा भाई नहीं,तो वो मुझे अपना छोटा भाई मानता है। ये हमारा रिलेशन है। वह हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है, और मैं उसके साथ हमेशा खड़ा रहता हूं। सिर्फ एक ही वह ऐसा शख्स है जो मेरे पास आकर मुझे मार पीट सकता है, थप्पड़ मार सकता है, गाली दे सकता है औऱ मैं उसे कुछ नहीं कह सकता।’ सलमान कहते हैं कि संजय दत्त उनके हीरो हैं।

वहीं संजय दत्त ने सलमान खान के लिए कहा था-‘टसलमान बहुत ही जोशीला है, जो बहुत गर्मजोशी के साथ सबसे मिलता है। हम भाई भाई जैसे हैं। मैं सलमान से तब मिला था कि एक बार सलीम साहब ने ‘नाम’ लिखी थी। तो हम सलीम साहब के घर जाया करते थे। तभी सलमान से मेरी दोस्ती बढ़ी। वो उस वक्त एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखने वाला था। वह अपनी बॉडी पर काम कर रहा था। मुझे याद है उ, वक्त सलीम साहब ने मुझसे कहा था-अरे समझाओ इसे क्या बॉडी बिल्डिंग के पीछे पड़ा है।’