Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 2 Box Office: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग मिली है।

ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई सलमान खान की इस फिल्म के लिए रिलीज का दूसरा दिन काफी अहम साबित हुआ है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है।

ईद पर फिल्म की कमाई में आया बंपर उछाल

सलमान खान की मच अवेटेड ईद रिलीज फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ ने पहले दिन भले ही वीक डे होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर मनचाही कमाई ना कर पाई हो। लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन की मुकाबले बड़ा खाता खोला है। दूसरे दिन के आंकड़ों में भारी उछाल देखने को मिला है। जिसके बाद भाईजान के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

‘किसी का भाई किसी की जान’ के बॉक्स ऑफिस के दूसरे दिन के आंकड़ों की रिपोर्ट आ गई है। दूसरे दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 25 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। जो कि पहले दिन यानी ओपनिंग डे के मुकाबले काफी ज्यादा है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को जिन मल्टीप्लेक्सों में ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं मिला था, वहां भी दूसरे दिन फायदा होता दिखा है। वहीं अब शनिवार और रविवार के आंकड़ों पर सबकी नजर हैं। माना जा रहा है कि दो दिन की छुट्टी का ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पूरा फायदा मिलेगा।

क्या वीकेंड पर 50 करोड़ पार होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’?

ईद के आंकड़े सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही हैं कि वीकेंड पर ही फिल्म 50 करोड़ की कमाई पार कर लेगी। कोई मोई डॉट कॉम की मानें तो, फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24-26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि दो दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने 39.81- 41.81 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि पहले दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने महज 15 करोड़ की कमाई की थी। के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी खिल्ली उड़ी थी. हालांकि दूसरे दिन की कमाई के बाद फिल्म के हिट होने की बात कही जा रही है। वहीं फिल्म की बात करें तो फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्टिड फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, वेंकटेश,जस्सी गिल,विजेंदर सिंह,  शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम जैसे सितारे नजर आ रहे हैं।